भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI Central Contract) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सालाना कांट्रेक्ट का ऐलान कर डाला है. इस नए करार में जहा कई खिलाड़ियों की चांदी हुई है. वहीं कई धुरंधर खिलाड़ियों का नाम कांट्रेक्ट से बाहर भी हो गया है. जिसके बाद अब ये माना जा रहा है कि शायद इन खिलाड़ियों के करियर पर अब पूर्ण विराम भी लग सकता है. बीसीसीआई की कांट्रेक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी ए+, ए, बी और सी होती है. जिसमें ए+ कैटेगरी वालों को सात करोड़ रुपये सालाना, ए कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ सालाना और बी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ सालना जबकि सी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं. इन सभी कैटेगरी से कुल 7 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. जिसमें 6 खिलाड़ियों का करियर भी अब अंतिम मोड़ पर नजर आ रहा है और उनके लिए वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है.
रहाणे और इशांत शर्मा की वापसी मुश्किल
बीसीसीआई के सालाना करार से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सहित भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और दीपक चाहर को बाहर का रास्ता दिया गया है. इससे साफ़ जाहिर होता है कि बोर्ड अब इन खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट का भविष्य नहीं देख रहा है. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने पिछला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में 11 जनवरी साल 2022 को खेला था. इसके बाद से रहाणे बाहर चल रहे हैं और अब 34 साल के हो चुके इस खिलाड़ी की वापसी टेस्ट टीम इंडिया में काफी मुश्किल नजर आ रही है.
2021 से बाहर हैं इशांत
वहीं इशांत शर्मा का भी कुछ ऐसा ही हाल है. इशांत शर्मा ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच कानपुर में साल 2021 में खेला था और उसके बाद से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. इस तरह भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लेने वाले 34 साल के इशांत शर्मा को भी सालाना कांट्रेक्ट से बाहर करके बोर्ड ने संकेत दे डाला है कि अब भारतीय क्रिकेट में उनके लिए शायद कुछ नहीं बचा है.
भुनेश्वर पर मंडराता संकट
अन्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के दौरान कई तरह की चोटों से काफी परेशान रहे हैं. भुवनेश्वर आईपीएल 2023 में खुद को साबित करना चाहेंगे. हालांकि बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया है. भुवनेश्वर ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में साल 2022 में खेला था. इसके बाद से वह टीम इंडिया में नजर नहीं आए. अब भुवनेश्वर आईपीएल 2023 में खुद को साबित करना चाहेंगे. इनके अलावा मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है. मयंक ने जहां मार्च 2022 में आखिरी मैच भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के रूप में खेला और बाहर चल रहे हैं. वहीं हनुमा विहारी भी जुलाई 2022 से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इन तीनों खिलाड़ियों ने भी अगर जल्द से जल्द वापसी नहीं की तो करियर पर पूर्ण विराम लग सकता है.
दीपक के पास अभी भी वापसी का मौका
हालांकि इस लिस्ट में शामिल एक मात्र खिलाड़ी दीपक चाहर के पास दमखम है और वह जल्द ही खुद को आईपीएल 2023 के जरिए साबित करके टीम इंडिया में फिर से जगह बनाना चाहेंगे. 30 साल के दीपक ने पिछले साल दिसंबर माह में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था और उसके बाद से चोटिल चल रहे थे. अब आईपीएल में वापसी करने के साथ वह टीम इंडिया में फिर से जगह बनाना चाहेंगे. जिससे आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए वह खुद को फिट साबित कर सके.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली विजेता, वर्ल्ड चैंपियन मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से धूल चटाई
PAKvsAFG: 0,0,0,0... 7 गेंद और लगातार चार बार जीरो, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया घटिया बैटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड