विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli vs Gautam Gambhir) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वो हुआ जो किसी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी. विराट और गंभीर मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ गए और दोनों के बीच खूब कहा सुनी हुई. लेकिन इन सबके बीच अब दोनों पर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड ने 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. यानी की दोनों को इस मैच के लिए कोई फीस नहीं मिलेगी. इसके अलावा लखनऊ के ही ओपनर काइल मेयर्स को भी नहीं बख्शा गया है और उनकी भी 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एक लो स्कोरिंग मैच था और बैंगलोर ने अंत में लखनऊ को 18 रन से मात देकर एम चिन्नास्वामी की हार का बदला ले लिया. अंत में दोनों टीमों के खिलाड़ी जब एक दूसरे संग हाथ मिला रहे थे तभी विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए.
इतनी कटी फीस
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक की भी 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है. सभी ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ा है. नवीन भी मैच के बाद विराट कोहली से भिड़ते दिखे. विराट और गंभीर दोनों को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. विराट और गंभीर ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है.
लड़ाई की शुरुआत
दरसअल अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक के साथ इस विवाद की शुरुआत हुई. नवीन ने हाथ मिलाने के दौरान विराट से कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. इसके बाद लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स विराट को कुछ समझा रहे थे लेकिन तभी गंभीर बीच में आकर उन्हें साइड लेकर चले गए और फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. अंत में दूसरे खिलाड़ियों को बीच में आकर गंभीर- विराट को अलग करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
LSG vs RCB मैच बना लड़ाई का मैदान, विराट कोहली का गौतम गंभीर और नवीन उल हक से हुआ झगड़ा, देखिए Video
LSG vs RCB: आरसीबी के बॉलर्स का चल गया जादू, लखनऊ से 127 रन का मामूली लक्ष्य नहीं हुआ हासिल, घर में मिली बुरी शिकस्त