Virat Kohli Gautam Gambhir Fight: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के मुकाबले में विराट कोहली का गौतम गंभीर और नवीन उल हक से झगड़ा हो गया. मैच के दौरान कोहली और नवीन के बीच किसी मसले पर कहासुनी हुई. यह मैच के बाद भी जारी रही और बाद में गंभीर भी इसमें कूद पड़े. उनके आने के बाद मामला बढ़ गया और 10 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं जब आईपीएल 2013 में दोनों का टकराव हुआ था. तब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हुआ करते थे और कोहली को आरसीबी की कप्तानी मिली थी. लखनऊ-बैंगलोर के मैच में बात काफी आगे बढ़ गई और कई खिलाड़ियों के शांत करने पर भी दोनों का गु्स्सा खत्म नहीं हुआ.
लखनऊ में खेले गए मुकाबले को बैंगलोर ने 18 रन से जीता. कम स्कोर वाले मुकाबले में मैदान पर खिलाड़ियों के खेल में गिरावट दिखी मगर मैच के बाद गुस्से में बढ़ोत्तरी साफ नज़र आई. सोशल मीडिया पर झगड़े की कई छोटी और मोटी क्लिप्स चल रही है. इनमें मैच के दौरान कोहली और नवीन की तकरार, अमित मिश्रा का बचाव, मैच के बाद नवीन और कोहली का हाथ मिलाने के दौरान पंगा, गंभीर के अंपायर से कोहली की शिकायत करने, काइल मेयर्स को कोहली से अलग ले जाने, नवीन के कोहली से बात नहीं करने जैसी घटनाएं दिख रही हैं. लेकिन यह साफ कि झगड़े की नींव मैच के दौरान अफगान खिलाड़ी नवीन के क्रीज पर जाने के बाद पड़ी.
नीचे देखिए कोहली-गंभीर के झगड़े की क्लिप्स
नवीन-कोहली के साथ शुरू हुआ मामला
मैदान पर नवीन और कोहली के बीच कोई बात हुई. इसके बाद मिश्रा ने मामले को ठंडा करने की कोशिश की और कोहली को अलग किया. मगर कोहली लगातार कुछ कहते रहे. इस दौरान अंपायर ने भी उनसे बात की. मगर लग रहा था कि कोहली कह रहे थे कि नवीन से कुछ कहिए. बाद में वे जूते से घास निकालकर नवीन की तरफ इशारा करते हुए देखे गए. जब मैच पूरा हो गया तब गंभीर और कोहली ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और आगे बढ़ गए.
आगे नवीन और कोहली मिले और दोनों ने हाथ मिला लिए. इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई. यहां से मामला उलझा. दोनों ने एक दूसरे को कुछ कहा और हाथ झटक दिए. बाद में काइल मेयर्स और कोहली साथ-साथ बात करते नज़र आए. इसी दौरान गंभीर आते हैं और मेयर्स को एक तरफ ले जाते हैं. जब ऐसा हो रहा होता है तभी कोहली और गंभीर एक दूसरे को कुछ कहते जाते हैं. गंभीर मेयर्स को लेकर एक तरफ चले जाते हैं जबकि कोहली अपनी जगह पर खड़े रहते हैं और कुछ बोलते रहते हैं.
गंभीर-कोहली की कहासुनी
गंभीर गुस्से में मुड़कर कोहली की तरफ आते हैं. उनकी टीम के खिलाड़ी मोहसिन खान उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. मगर गंभीर नहीं रुकते. वे और कोहली पास आते हैं और दोनों के बीच कुछ बात होती है. कोहली कुछ समझाते हुए दिखते हैं मगर गंभीर तैश में रहते हैं. मामला बढ़ता देख अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, और लखनऊ के असिस्टेंट कोच विजय दहिया दखल देते हैं और दोनों को अलग करते हैं. मगर कोहली-गंभीर रुकने का नाम नहीं लेते.
बाद में कोहली और केएल राहुल एक तरफ खड़े होकर बात करते दिखाई देते हैं. जहां लगता है कि कोहली मामला समझा रहे थे और राहुल उन्हें शांत करा रहे थे. एक फुटेज में दिखाई देता है कि नवीन दोनों के पास से जा रहे होते हैं तब राहुल उन्हें बुलाते हैं और कोहली के साथ मामला खत्म करने की पेशकश करते हैं. मगर नवीन नहीं जाते हैं और साफ मना कर देते हैं.
गंभीर और कोहली के बीच पहले से ही रिश्ते खराब रहे हैं. आईपीएल 2013 में भिड़ने के बाद वर्तमान सीजन में लखनऊ और बैंगलोर के बीच जब पहली बार भिड़ंत हुई थी तब गंभीर ने जीत के बाद जोरदार जश्न मनाया था. उन्होंने बैंगलोर के दर्शकों की तरफ चुप होने का इशारा किया था. लखनऊ को उसके घर में हराने के दौरान कोहली ने भी ऐसा किया.
ये भी पढ़ें
एशिया कप रद्द होने पर नहीं हुआ कोई फैसला, टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर कराने पर भारत को मिला श्रीलंका का साथ
यशस्वी जायसवाल के पानी पूरी बेचने की कहानी बचपन के कोच को नहीं पसंद, बोले- गरीबी के एंगल के बजाए...
लखनऊ और टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत, जयदेव उनादकट भी चोटिल, नेट्स की रस्सी में उलझकर गिरे, कंधे में हुआ नुकसान