टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एंट्री हो चुकी है. पहले ट्रेनिंग सेशन में विराट ने जमकर पसीना बहाया लेकिन इस खिलाड़ी को देखने के लिए हजारों की तादाद में फैंस पहुंचे. कोहली का क्रेज अलग लेवल पर था जब स्टेडियम के भीतर एंट्री करते ही पूरा स्टेडियम कोहली- कोहली चिल्लाने लगा. कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस की तादाद इतनी ज्यादा थी कि सिक्योरिटी वालों को दिक्कत भी हुई.
कई स्टैंड्स फैंस से भर गए थे. आरसीबी फैंस को ट्रेनिंग सेशन देखने की परमिशन मिली थी. बता दें कि इस ट्रेनिंग सेशन के बाद क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को एक स्पेशल इवेंट में फ्रेंचाइजी सम्मान करेगी. आरसीबी ने अपने ट्रेनिंग सेशन में लाइव म्यूजिक सेटअप भी किया था.
अभ्यास सेशन में दिखा कोहली का जलवा
ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के साथ बातचीत भी करते देखा गया था. आरसीबी ने पहले नेट सेशन में नेट गेंदबाजों की मदद से अभ्यास किया. टीम के नए हेड कोच संजय बांगर इस दौरान ट्रेनिंग सेशन देख रहे थे. कप्तान फाफ डुप्लेसी भी पैड पहनकर मैदान पर मौजूद थे. उन्हें सपोर्ट स्टाफ के साथ बातचीत करते देखा जा रहा था.
इसके अलावा इस ट्रेनिंग सेशन में दिनेश कार्तिक, रीस टॉपली भी मौजूद थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इन खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है. बता दें कि पहली बार तीन सालों में ऐसा होगा जब सभी टीमें अपने अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी. 2019 के बाद अब जाकर होम और अवे फॉर्मेट की वापसी हो रही है. कोरोना के चलते इन सारी चीजों पर विराम लग गया था.
आईपीएल के पहले मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. आरसीबी अपना पहला मुकाबला 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के साथ 2 अप्रैल को खेलेगी. इस मैच में फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: कप्तान चोटिल, ट्रॉफी का कैबिनेट सूखा, नए कोच के साथ क्या KKR पलटवार करने के लिए तैयार? देखें पूरा स्क्वॉड
IPL 2023: क्या है Impact Player Rule जिससे एक टीम में 12 खिलाड़ी खेलेंगे, यहां जानिए पूरी जानकारी