Ishan Kishan, Injury Update : WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इशान किशन की चोट पर कप्तान रोहित ने कही ये बड़ी बात

Ishan Kishan, Injury Update : WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इशान किशन की चोट पर कप्तान रोहित ने कही ये बड़ी बात

आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 (IPL 2023 Qualifier-2) मुकाबले में जहां मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी. वहीं टीम इंडिया को भी एक बुरी खबर मिली. मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan Injured) गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए और उसके बाद बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आ सके. अब मुंबई की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी इंजरी पर बड़ी अपडेट दे डाली है.

 

इस तरह चोटिल हुए इशान किशन 


दरअसल, मुंबई की टीम जब पहले फील्डिंग कर रही थी. उसी दौरान पारी के 16वें ओवर में क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी कर रहे थे. तभी ओवर की अंतिम गेंद फेंकी जाने के बाद इशान दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान जॉर्डन की कोहनी इशान की बायीं आंख के पास लगी. इसके तुरंत बाद इशान किशन मैदान छोड़कर बाहर चले गए और उनकी जगह कन्कशन के तौरपर विष्णु विनोद ग्लव्स पहनकर कीपिंग करने आ गए. जबकि बैटिंग में पहले माना जा रहा था कि इशान वापसी कर सकते हैं लेकन उनकी जगह ओपनिंग में नेहाल वढ़ेरा बल्लेबाजी करने आए और इशान फिर मैदान में वापसी नहीं कर सके. विनोद ही उनका कन्कशन रिप्लेसमेंट बने.

 

रोहित शर्मा ने इशान की इंजरी पर क्या कहा?


गुजरात के खिलाफ मैच के बाद इशान किशन की इंजरी के बारे में टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं नहीं जानता कि ये सब कैसे हुआ. उसे कुछ थोड़ा सा कन्कशन हुआ है.

 

इशान किशन ने जड़ा था दोहरा 


इशान किशन अब मैदान में कब तक वापसी करेंगे. इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. इशान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने वाली टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल हैं. इशान के अलावा अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भी हालांकि टीम इंडिया का हिस्सा है. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मौका मिलने की उम्मीद थी. अब देखना होगा कि वह कब तक फिट होते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma : गुजरात से हार के बाद छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, बताया कहां हो गई टीम से बड़ी गलती

Rohit Sharma : 16 साल से खामोश रोहित शर्मा का बल्ला, प्लेऑफ में हमेशा मुंबई को दिया धोखा, आंकड़ों ने खोली पोल