Rohit Sharma : 16 साल से खामोश रोहित शर्मा का बल्ला, प्लेऑफ में हमेशा मुंबई को दिया धोखा, आंकड़ों ने खोली पोल

Rohit Sharma : 16 साल से खामोश रोहित शर्मा का बल्ला, प्लेऑफ में हमेशा मुंबई को दिया धोखा, आंकड़ों ने खोली पोल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मैच में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने शुभमन गिल की 129 रनों की शतकीय पारी से 233 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 171 रन ही बना सकी और उसे 62 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मुंबई की हार का एक प्रमुख कारण कप्तान रोहित शर्मा को भी माना जा रहा है. जो इस मैच में बल्ले से नाकाम रहे और सिर्फ आठ रन ही बना सके. मुंबई को बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए मजबूत शुरुआत की दरकार थी लेकिन रोहित ने बड़े मैच में मुंबई को फिर से धोखा दे दिया और चलते बने. इस तरह रोहित पहली बार नहीं बल्कि पिछले 16 सालों से आईपीएल के प्लेऑफ में फ्लॉप साबित होते आ रहे हैं. उनके आंकड़ों ने अब पोल खोल दी है.

 

प्लेऑफ में रोहित का डिब्बा गोल 


रोहित शर्मा की आईपीएल 2023 सीजन में कप्तानी भले ही अच्छी रही. लेकिन जब टीम करो या मरो के मुकाबले में 233 रनों के विशाल का पीछा करने उतरी तो कप्तान रोहित का बल्ला खामोश रहा. अग्गर रोहित शर्मा मुंबई को दमदार शुरुआत दिलाते तो शायद बाद में नतीजा पलट भी सकता था. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. रोहित साल 2008 से आईपीएल खेलते आ रहे है और अभी तक आईपीएल प्लेऑफ (फाइनल छोड़कर) के मुकाबलों में 15 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 9.50 की औसत और 89.26 के स्ट्राइकरेट से सिर्फ 133 रन ही दर्ज हैं.

 

साल 2019 से खामोश पड़ा रोहित का बल्ला 


वहीं रोहित शर्मा का बल्ला सिर्फ प्लेऑफ ही नहीं बल्कि इस सीजन भी खामोश रहा. मुंबई के लिए इस सीजन उन्होंने 16 मैच खेले और उनके नाम 16 पारियों में 20 की औसत व 132 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 332 रन ही दर्ज हैं. जबकि रोहित के बल्ले से सिर्फ दो बार ही फिफ्टी प्लस रन निकले. जिससे कहा जा सकता है कि रोहित ने कप्तानी करके मुंबई को भले ही आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचाया लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. जबकि पिछले 2022 सीजन में भी उनके बल्ले से सिर्फ 268 रन, 2021 सीजन में उन्होंने 381 रन, 2022 सीजन में रोहित ने 332 रन और 2019 सीजन में उन्होंने 405 रन बनाए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो साल 2019 के बाद से रोहित शर्मा आईपीएल में अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma : गुजरात से हार के बाद छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, बताया कहां हो गई टीम से बड़ी गलती

Sean Abbott Century : 11 छक्के, 4 चौके से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इंग्लैंड में ठोका तूफानी शतक, 41 रनों से टीम को दिलाई जीत