Sean Abbott Century : 11 छक्के, 4 चौके से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इंग्लैंड में ठोका तूफानी शतक, 41 रनों से टीम को दिलाई जीत

Sean Abbott Century : 11 छक्के, 4 चौके से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इंग्लैंड में ठोका तूफानी शतक,  41 रनों से टीम को दिलाई जीत

भारत में जारी आईपीएल (IPL) 2023 सीजन का जहां सिर्फ फाइनल मुकाबला ही बाकि रह गया है. वहीं इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में हर एक दिन कई खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के शॉन एबट ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में शतक ठोकने के बाद 41 गेंदों में 11 चौके और चार छक्कों से तबाही मचाते हुए 110 रनों की पारी खेल डाली. जिससे उनकी टीम सर्रे ने 223 रन बनाने के बाद केंट को 182 रनों पर रोका और 41 रनों की दमदार जीत हासिल कर डाली.  

 

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए उड़ाए 11 छक्के 


लंदन के ओवल मैदान पर केंट के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसे केंट के गेंदबाजों ने सही भी साबित किया और 94 रनों के स्कोर तक सर्रे के 5 विकेट गिर चुके थे. लेकिन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए शॉन एबट ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को अकेले पलटकर रख दिया. शॉन ने शुरू से दमदार शॉट्स लगाए और जॉर्डन क्लार्क के साथ 6वें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी निभा डाली. शॉन ने 41 गेंदों में 11 छक्के उड़ाए जबकि चार चौके की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. वहीं क्लार्क ने 17 गेंदों में तीन चौके से 29 रनों की नाबाद पारी खेलकर उनका भरपूर साथ निभाया. जिससे सर्रे की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 223 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

182 रन बना सकी केंट 


224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केंट को दमदार शुरुआत मिली और उसके सलामी बल्लेबाज तवांडा मुयेय व डेनियल बेल-ड्रममंड के बीच ओपनिंग में 108 रनों की साझेदारी हुई. तभी डेनियल 27 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने और इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई. 108 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद 74 रन के भीतर उनके 7 विकेट गिरे और टीम को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. डेनियल के अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज तवांडा ने भी 37 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के से 59 रन बनाए. जिससे केंट की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 182 रन ही बना सकी. सर्रे के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट सुनील नरेन, टॉम लवेस और विल जैक्स ने लिए. जबकि एक विकेट कप्तान सैम करन ने भी चटकाया.

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma : गुजरात से हार के बाद छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द, बताया कहां हो गई टीम से बड़ी गलती

4 मिनट तक मैच रोकने पर ICC के पूर्व अंपायर ने एमएस धोनी को लताड़ा, बोले- कुछ लोग मैच जीतने के लिए हदें पार कर गए