आईपीएल (IPL) का मंच हमेशा से युवा क्रिकेटर के लिए नाम बनाने के सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म रहा है. लेकिन कभी-कभी इसमें ऐसा भी होता है कि एक अनुभवी खिलाड़ी को वापसी करने में दो साल तक का समय लग जाता है. कुछ ऐसा ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ देखने को मिला. जिनकी आईपीएल में साल 2021 के करीब दो साल यानि 717 दिन वापसी हुई. इशांत ने अपनी वापसी को यादगार बनाया और दिल्ली के घरेलू मैदान में दो विकेट चटकाते हुए साबित कर दिया कि आईपीएल में अभी उनके लिए काफी कुछ बाकी है. दिल्ली को 6वें मैच में इस सीजन की पहली जीत मिली. जिस पर इशांत ने कहा कि टीम में कोई लकी चार्म नहीं है और हम हर एक मैच जीतना चाहेंगे.
टीम में कोई लकी चार्म नहीं है
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और 13 गेंद डॉट डालने के साथ उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. इशांत शर्मा ने पहले नितीश राणा और उसके बाद सुनील नरीन का विकेट चटकाया. चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस तरह दिल्ली की जीत और अपनी वापसी पर इशांत ने कहा, "मैं बस अपने मौके का इंतजार कर रहा था. हर एक दिन गेंदबाजी करने का एरिया बदला रहता है. हम अपने प्लान के बारे में बात कर रहे थे कि टीम में कोई भी लकी चार्म नहीं है. हम अब यहां से हर एक मैच जीतकर आगे बढना चाहेंगे."
2021 में खेला था पिछला IPL मैच
भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में पिछला मैच साल 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. उस सीजन इशांत ने सिर्फ तीन मैच खेले थे और 8.08 की इकॉनमी से एक ही विकेट ले सके थे. जिसके बाद दिल्ली की टीम में वापसी करने के लिए उन्हने 717 दिन का समय लग गया. अब इशांत शर्मा की दमदार वापसी के साथ दिल्ली की टीम आगे का सफर भी जीत के साथ तय करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-