राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लगातार तीन हार के बाद जीत की राह पकड़ ली है. ऐसे में प्लेऑफ्स में पहुंचने की टीम की उम्मीदों को पर लग चुके हैं. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर बड़े अंतर से जीत हासिल की. रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी की और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. इस तरह केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 149 रन ही बना पाई. हमने अब तक इस सीजन में कई बार ऐसा देखा है कि, आखिरी ओवर में मैच पलट गया हो. लेकिन क्या आपने पहले ओवर में मैच पलटता देखा है.
जायसवाल ने फेल किया राणा का एक्सपेरिमेंट
राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऐसा कमाल किया कि पहले ओवर में ही मैच पलट गया. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने एक्सपरेमिंट करने का प्लान बनाया लेकिन जायसवाल की बल्लेबाजी के आगे ये एक्सपेरिमेंट पूरी तरह फेल हो गया. लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज ने राणा के पहले ओवर में ही दो छक्के और तीन छक्के ठोक कुल 26 रन बटोर लिए.
जायसवाल ने इसके बाद आईपीएल में अपना सबसे तेज अर्धशतक ठोका और वो भी सिर्फ 13 गेंद पर. इस तरह उन्होंने अंत में 47 गेंद पर नाबाद 98 रन बनाए. रॉयल्स ने इस स्कोर को 13.1 ओवरों में ही चेज कर लिया. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 29 गेंद पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे. 26 रन पड़ने के बाद अब नीतीश राणा ने बड़ा बयान दिया है.
जायसवाल का दिन था: राणा
पोस्ट मैच के बाद राणा से उनके ओवर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, यही सोच थी सर कि वो पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बैटिंग कर रहा है. मैंने यही सोचा था कि अगर उसके सामने कोई पार्ट टाइम बॉलर आता है और मैं खुद को पार्ट टाइम ही बोलूंगा. बहुत सारी चीजें जब आपके पक्ष में नहीं जाती तो दुनिया बहुत सारी चीजें बोलती है. मुझे उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन हां, प्लान में जरूर था वो. मैं उसे क्रेडिट देना चाहूंगा कि उसने पहले गेंद से शुरू कर दिया. आज उसका दिन था क्योंकि सबकुछ उसके हक में गया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: हरभजन- कैफ ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल का स्टाइल किया कॉपी, फर्श पर लेट गए सभी पूर्व क्रिकेटर्स, VIDEO
यशस्वी जायसवाल की खतरनाक पारी के बाद पूर्व भारतीय सेलेक्टर का बड़ा बयान, विराट और रोहित पर कसा तंज