तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं. इसके कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में नहीं खेल पाएंगे और उनके अगले छह महीने तक वापसी की संभावना भी नहीं है. यह पता चला है कि इस तेज गेंदबाज की पीठ का ऑपरेशन करने की सलाह दी गई है. अब देखना है कि सर्जरी कब तक हो पाती है. बुमराह को टी20 विश्व कप 2022 की टीम में चुना गया था. लेकिन फिर वे बाहर हो गए थे. वे इसी चोट के चलते एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे. सितंबर में उन्होंने वापसी की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही मैच खेल सके थे. जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था लेकिन फिर चोट उभर आई और वे बाहर हो गए.
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी का मेडिकल स्टाफ बुमराह के मामले को गंभीरता से देख रहा है. ऐसा समझा जाता है कि स्टाफ ने सर्जरी की सलाह दी है. सर्जरी के बाद उन्हें आठ से 12 सप्ताह का रेस्ट चाहिए होगा. इसका मतलब है कि आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशिया कप नहीं खेल पाएंगे. वर्ल्ड कप के आसपास तक ही वे फिट हो सकेंगे. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में होना प्रस्तावित है. बुमराह अगस्त 2022 में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते बाहर हुए थे. इसके बाद पीठ के निचले हिस्से में बार-बार चोट लग रही है. बुमराह को लेकर अंतिम फैसला जल्द ही लिया जा सकता है. कोशिश है कि वर्ल्ड कप 2023 तक वे पूरी तरह उबर जाए.
वर्ल्ड कप में बुमराह को खिलाने का है लक्ष्य
पिछले साल खेले थे 29 मैच
29 साल के बुमराह ने 2022 में पांच टेस्ट, पांच वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के मैच खेले थे. बुमराह के एक्शन के कारण उनकी पीठ पर काफी दबाव पड़ता है. वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि बुमराह हमेशा पीठ दर्द से परेशान रह सकते हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा था कि बुमराह का एक्शन उन्हें चोटिल कर सकता है. उन्होंने भारतीय टीम को इस तेज गेंदबाज का ख्याल रखने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें
INDvsAUS: इंदौर में टीम इंडिया का है जलवा, 17 साल में केवल 1 मैच हारा, टेस्ट में है अजेय
ऋषभ पंत ने बताया कार एक्सीडेंट के बाद कैसे बदली जिंदगी, कहा- अब तो ब्रश करना भी...