ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कार हादसे के बाद पहली बार विस्तार से अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद तो हर रोज दांत ब्रश करने और धूप में बैठने जैसी छोटी-छोटी बातों में उन्हें खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट को मिस करते हैं लेकिन अभी ध्यान ठीक होने पर है. ऋषभ पंत का साल 2022 के आखिरी दिनों में कार एक्सीडेंट हुआ था. वे दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का हादसा हुआ और इसमें आग लग गई. पंत हादसे में बाल-बाल बचे थे. उन्हें काफी चोटें आई थीं. इसके बाद उनकी कई सर्जरी हुई और अभी वे रिकवरी मोड में है. ऋषभ पंत भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में से हैं. लेकिन हादसे के चलते वे करीब सालभर के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए.
पंत के अनुसार, 'हादसे के बाद मुझे हर रोज ब्रश करने और सूरज की रोशनी में बैठने में खुशी होती है. हमारे लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिस में हमने सामान्य चीजों को हल्के में ले लिया है. मुझे समझ आया है कि हर दिन खुश रहना भी एक वरदान है. अब मैं ऐसे ही सोचता हूं.'
25 साल के इस क्रिकेटर ने बताया कि वह क्रिकेट को मिस करते हैं क्योंकि उनकी जिंदगी ही इससे जुड़ी है. लेकिन अभी पूरा ध्यान पैरों पर खड़े होने का है. साथ ही क्रिकेट दोबारा से खेलने का भी बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें
इंग्लिश खिलाड़ी की अजीबोगरीब प्रैक्टिस, कपड़े उतारकर फेंके और कैच लपकने को भागा, देखिए Video