IPL 2023 का पहला मैच बना केन विलियमसन का 'काल', वर्ल्ड कप 2023 से हो सकते हैं बाहर

IPL 2023 का पहला मैच बना केन विलियमसन का 'काल', वर्ल्ड कप 2023 से हो सकते हैं बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में केन विलियमसन अपनी बल्लेबाजी से पिछले कई सालों से जलवा दिखा रहे हैं. मगर इस साल सनराइजर्स हैदराबाद से बाहर होकर नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ज्वाइन करना शायद उनकी किस्मत को रास नहीं आया. न्यूजीलैंड के विलियमसन आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में हार्दिक पंड्या की टीम से फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह ना सिर्फ आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. बल्कि अब अपडेट सामने आई है कि विलियमसन इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर बैठ सकते हैं.

 

विलियमसन के घुटने में आई थी चोट 


दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान विलियमसन का घुटना चोटिल हो गया था. ये चोट इतनी गंभीर थी कि विलियमसन को मैदान से बाहर जाने के लिए अन्य लोगों का सहारा लेना पड़ा. इसके बाद विलियमसन पहले मैच में बल्लेबाजी भी नहीं कर सके थे और आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर होने के बाद 5 अप्रैल को जब वह स्वदेश न्यूजीलैंड पहुंचे तो स्कैन से उन्हें और बड़ा झटका लगा.

 

घुटने की होगी सर्जरी


विलियमसन के स्कैन से जानकारी सामने आई है कि उनके दाएं घुटने का अब ऑपरेशन होगा और इसके बाद उन्हें रिहैब से भी गुजरना होगा. जिससे माना जा रहा है कि पूरी तरह फिट होने में काफी समय लगेगा और वह अक्टूबर माह में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं.

 

 

मैदान में वापसी को बेताब विलियमसन 


विलियमसन की चोट पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सर्जरी अगले तीन सप्ताह के अंदर जल्द से जल्द की जाएगी. विलियमसन भी मैदान पर वापसी को लेकत काफी बेताब हैं और हर हाल में वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. विलियमसन ने कहा कि मैं इस चोट से जाहिर तौरपर काफी निराश हूं लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी के बाद रिहैब शुरू करने पर है. मैं मैदान पर जल्द से जल्द वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा दूंगा."

 

बता दें कि विलियमसन की अनुपस्थिति में इस साल टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड की कप्तानी की है. अब वह आगामी पाकिस्तान दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि उन्हें ही वर्ल्ड कप 2023 में भी न्यूजीलैंड के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 Points Table : लगातार दूसरी जीत से पंजाब ने भरी उड़ान, राजस्थान को लगा झटका, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2023 : पिता ने लड़ी कारगिल की जंग, बेटे ने आईपीएल में दिखाया दम, जानिए कौन है धोनी को गुरु मानने वाले ध्रुव जुरेल?