भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन जारी है. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम में कभी पहले अमेरिकी खिलाड़ी के तौरपर शामिल होने वाले अली खान पर अब आईसीसी ने दो मैच (टी20 या वनडे) का बैन लगा दिया है. जबकि उनके अलावा अमेरिका के अन्य खिलाड़ी जसदीप सिंह पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट अंक व जर्सी के खिलाड़ी इलियट माइल्स पर भी 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया है.
अली को दिया गया एक डिमेरिट अंक
अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान पर आईसीसी ने आचार संहिता के स्तर 2.5 का उल्लंघन करने के चलते 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जबकि एक डिमेरिट अंक दिया. अली खान को विकेट लेने के बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल, बेतुकी तरह से बल्लेबाज को इशारा करना जैसी चीजों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. अली ने जर्सी के खिलाफ 4 अप्रैल को वनडे मैच में 32 रन देकर 7 विकेट लिए थे. उसी दौरान ये घटना घटी थी और काफी हंगामा हुआ था. जिसके चलते अली सहित अमेरिका के जसदीप सिंह और जर्सी के माइल्स पर भी जुर्माना लगा है. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने आरोप स्वीकार भी लिए हैं.
अली पर इसलिए लगा दो मैचों का बैन
हालांकि अली के खाते में पहले से ही तीन डिमेरिट अंक होने के बाद जैसे ही उनके कुल चार अंक हुए. अब वह आईसीसी के नियम के अनुसार अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैच (टी20 या वनडे) अमेरिका के लिए नहीं खेल सकेंगे. किसी भी खिलाड़ी के खाते में चार डिमेरिट अंक होने पर उसे दो मैचों का बैन झेलना पड़ता है. इससे पहले साल 2021 में अली पर बरमूडा के खिलाफ एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलग-अलग तरह की दो घटनाओं के लिए उन्हें तीन डिमेरिट अंक दिए गए थे.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO