कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान नीतीश राणा अपने घरेलू मैदान की पिच से खुश नहीं है. कोलकाता का होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स है. राणा का कहना है कि कोलकाता कि पिच से हर दूसरी टीम को फायदा पहुंच रहा है लेकिन केकेआर को ये फायदा नहीं मिल पा रहा है. हालांकि ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि, वो घरेलू टीम के कहने पर पिच में बदलाव नहीं कर सकते.
टीम के हिसाब से नहीं बदला जाएगा पिच: KKR क्यूरेटर
पिच क्यूरेटर ने कहा कि, आईपीएल घरेलू फायदे पर नहीं होता. और कप्तान जो चाहे वो कह सकता है. मुखर्जी ने कहा कि, क्या आईपीएल के नियम में ये लिखा है कि, पिच को आईपीएल फ्रेंचाइज के अनुसार बदला जा सकता है. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफी ज्यादा धीमे गेंदबाजों पर निर्भर है. और पिच से भी इन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है.
टीम साल 2012 और 2014 में चैंपियन रह चुकी है. और दोनों ही साल स्पिनर्स ने कमाल दिखाया. सुनील नरेन, शाकिब अल हसन और पीयूष चावला इस जीत के हीरो रहे थे. इन गेंदबाजों ने मिलकर पूरी टीम को 140-160 पर ऑलआउट कर दिया था. ऐसे में इस साल भी केकेआर की टीम ठीक यही उम्मीद कर रही है. हालांकि अब ये पूरी तरह बदल चुका है. ईडन गार्डन्स का मैदान अब फ्लैट और फुल है. और ये पेसर्स की मदद करता है.
किसी टीम को दिक्कत नहीं फिर KKR को क्यों
मुखर्जी के अनुसार, 2 महीने के लिए पूरी तरह आईपीएल की पिच को नहीं बदला जा सकता है. कई सारी दिक्कते हैं जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. ऐसे में केकेआर के लिए पिच बदलना बेहद मुश्किल है. आईपीएल टीमों को देखिए जैसे आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स. वो लोग न बात करते हैं न शिकायत करते हैं. उन्हें जो पिच मिलती है उनपर खेलते हैं.
बता दें कि पिच क्यूरेटर की इस बात से केकेआर का स्टाफ खफा है. क्योंकि टीम धीमी पिच पर खेलना चाहती है. हालांकि अब तक स्पिनर्स ने ही टीम की तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. इसमें वरुण चक्रवर्ती ने कुल 19 विकेट, सूयष शर्मा ने 10 विकेट, सुनील नरेन ने भी कई अहम विकेट लिए हैं. ऐसे में अब अंतिम समय में केकेआर को पिच की तरफ से कोई मदद मिलने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Prithvi Shaw : 27 दिन और 648 घंटे किया इंतजार, क्या धोनी की मुलाकात से लौटी पृथ्वी शॉ की फॉर्म, 7 दिन पहले बनाया था 'प्लान'
IPL 2023: शाहरुख़ खान की नाइट राइडर्स से खेलेगा धोनी की CSK का गुरु, IPL के बीच घर जैसी टीम से आया बुलावा