भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन का रोमांच जारी है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी वाली टीम चेनई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए प्रयासरत है. हालांकि इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के गुरु यानि गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. ब्रावो अब शाहरुख़ खान की नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.
दरअसल, कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में खेली जाने वाली लीग में भी टीमें हैं. जिस कड़ी में शाहरुख़ खान ने वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का भी मालिकाना हक ले रखा है. अब नाइट राइडर्स के मैनेजमेंट ने अपने सबसे फेवरेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को टीम में वापस जोड़ लिया है.
दो साल बाद हुई घर वापसी
ब्रावो की अब सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस के लिए दो सीजन खेलने के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में वापसी हो गई है. इस टीम के लिए ब्रावो सीपीएल में साल 2013 से लेकर साल 2020 तक खेले और 2015, 2017, 2018 और 2020 में चैंपियन बने. जिसके बाद फिर से वापसी होने पर उन्होंने कहा कि आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और घर तो घर होता है. घर वापसी पर मुझे काफी ख़ुशी है. सीईओ वैंकी मैसूर हमेशा कहते थे कि मेरी वापसी के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं.
पिछले साल टीम रही थी फ्लॉप
कैरेबियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम में शुमार ट्रिनबागो नाइट राइडर्स पिछले सीजन सबसे निचले पायदान पर रही थी. अब ब्रावो के वापस आने पर फिर से नाइट राइडर्स की टीम इस लीग में अपनी बादशाहत कायम करना चाहेगी. ब्रावो दुनिया में सबसे अधिक 558 टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सीपीएल में अभी तक वह सबसे अधिक 124 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं. हालांकि आईपीएल में 2011 के बाद से वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. इसके बाद पिछले साल दिसंबर माह में उन्हें चेन्नई ने अपनी टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें :-