IPL 2023: शाहरुख़ खान की नाइट राइडर्स से खेलेगा धोनी की CSK का गुरु, IPL के बीच घर जैसी टीम से आया बुलावा

IPL 2023: शाहरुख़ खान की नाइट राइडर्स से खेलेगा धोनी की CSK का गुरु, IPL के बीच घर जैसी टीम से आया बुलावा

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन का रोमांच जारी है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी वाली टीम चेनई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए प्रयासरत है. हालांकि इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के गुरु यानि गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. ब्रावो अब शाहरुख़ खान की नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.

दरअसल, कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में खेली जाने वाली लीग में भी टीमें हैं. जिस कड़ी में शाहरुख़ खान ने वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का भी मालिकाना हक ले रखा है. अब नाइट राइडर्स के मैनेजमेंट ने अपने सबसे फेवरेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को टीम में वापस जोड़ लिया है.

दो साल बाद हुई घर वापसी


ब्रावो की अब सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस के लिए दो सीजन खेलने के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में वापसी हो गई है. इस टीम के लिए ब्रावो सीपीएल में साल 2013 से लेकर साल 2020 तक खेले और 2015, 2017, 2018 और 2020 में चैंपियन बने. जिसके बाद फिर से वापसी होने पर उन्होंने कहा कि आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और घर तो घर होता है. घर वापसी पर मुझे काफी ख़ुशी है. सीईओ वैंकी मैसूर हमेशा कहते थे कि मेरी वापसी के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli vs Gautam Gambhir : ये पांच समीकरण, जिनके चलते IPL 2023 प्लेऑफ में हो सकती है LSG व RCB के बीच बड़ी 'जंग'

Atharva Taide : 55 रन पर अथर्व ताइडे ने रिटायर्ड OUT होकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पछाड़ा, IPL इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा