इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2023 सीजन जैसे-जैसे आगे की तरफ रफ़्तार पकड़ रहा है. वैसे-वैसे कई खिलाड़ी जहां चोटिल हो रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर भी हो रहे हैं. इन चीजों से फ्रेंचाइजी टीमों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वह एक की जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम से जोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में केकेआर ने जहां 14 अप्रैल को आर्य देसाई को टीम से जोड़ा. वहीं अब केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है.
मयंक यादव हुए बाहर
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी मिली की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. उनकी टीम में पहले से शामिल मयंक यादव चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जबकि उनकी जगह पर हिमाचल प्रदेश से आने वाले अर्पित गुलेरिया को टीम से जोड़ा है.
हिमाचल के रहने वाले हैं अर्पित
अर्पित की बात करें तो उन्होंने भारत के घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश की टीम से डेब्यू किया था. मगर वर्तमान में वह सर्विसेस की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अर्पित अभी तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में 15 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 44 विकेट जबकि 12 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं. हिमाचल के कांगड़ा से आने वाले अर्पित अभी तक घरेलू क्रिकेट में एक भी टी20 क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं. 25 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्पित को अब आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं. ये भी देखना दिलचस्प होगा.
दूसरे स्थान पर लखनऊ
वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो आईपीएल के जारी 16वें सीजन में उनकी टीम अभी तक चार मैचों में तीन जीत दर्ज करके छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. राहुल का सबसे पहला काम अपनी टीम को आईपीएल के प्लेऑफ में लेकर जाना और फिर वहां से खिताब दिलाना होगा.
ये भी पढ़ें :-