आईपीएल (IPL 2023) का जारी सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की बल्लेबाजी और धीमी होती चली जा रही है. टीम को मैच जिताने के लिए वह अंतिम ओवर तक बैटिंग तो कर रहे हैं. मगर इस दौरान इतनी अधिक गेंद खेल जाते हैं कि अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा रहा है. गुजरात के खिलाफ 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान राहुल ने अंत तक बल्लेबाजी की और 61 गेंदों में 8 चौके से 68 रन बनाकर चलते बने. जिसके चलते कहीं ना कहीं उनकी टीम को अंत में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद ही केएल राहुल की चारों तरफ आलोचना हो रही है. जबकि एक आंकड़ा भी सामने आया है कि आईपीएल 2023 में अभी तक राहुल के बल्ले से दो फिफ्टी प्लस स्कोर की पारी आई है और दोनों बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
दो फिफ्टी जड़ी और दोनों में हार मिली
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की बात करें तो आईपीएल 2023 में उनकी टीम सात मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इन तीनों हारे हुए मैचों की बात करें तो राहुल के बल्ले से पहले हारे हुए मैच में 18 गेंदों पर 20 रन आए. जबकि इसके बाद 56 गेंदों पर उन्होंने 74 रन बनाए थे. जबकि गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों पर 68 रन बनाए और लखनऊ की टीम को हार मिली. वहीं जीते हुए मैचों में राहुल के बल्ले से 12 गेंदों पर आठ रन, 31 गेंदों पर 35 रन, 20 गेंदों पर 18 रन और 32 गेंदों पर 39 रन की पारियां निकली है. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि राहुल ने अगर फिफ्टी जड़ी तो उनकी टीम का जीतना बहुत मुश्किल हो जाता है.
50 से अधिक गेंद खेलने पर संकट!
वहीं केएल राहुल अभी तक आईपीएल में 50 या उससे अधिक गेंदे 26 पारियों में खेल चुके हैं. जिसमें सिर्फ 14 बार ही उनकी टीम को जीत मिली है. जबकि 12 बार राहुल की लंबी पारी के चलते उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में अभी तक जीत वाले मैचों में वह 95 गेंदों पर 100 रन तो हारे हुए मैचों में उनके नाम 135 गेंदों में 162 रन दर्ज हैं. यानि जीत वाले मैचों में उनके रनों का योगदान कम नजर आ रहा है. जबकि चेस करते हुए केएल राहुल जब भी 50 से अधिक गेंद खेले हैं तो 6 बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में लखनऊ को अगर आईपीएल खिताब जीतना है तो केएल राहुल को अपने स्ट्राइक रेट में सुधार करना होगा.
ये भी पढ़ें :-