LSGvsPBKS: पंजाब किंग्स से शिखर धवन बाहर, यह खिलाड़ी बना कप्तान, लखनऊ की पहले बैटिंग, देखिए प्लेइंग इलेवन

LSGvsPBKS: पंजाब किंग्स से शिखर धवन बाहर, यह खिलाड़ी बना कप्तान, लखनऊ की पहले बैटिंग, देखिए प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings) आमने सामने हैं. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. पंजाब इस मुकाबले में रेगुलर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan Injury) के बिना खेल रही है. उनके कंधे में हल्की चोट है. उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन कप्तानी संभाल रहे हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह डेब्यू कर सकते हैं.

पंजाब के कार्यवाहक कप्तान करन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि अभी तक सीजन में उनकी टीम पहले बैटिंग करती आई है इसलिए बॉलिंग करना चुना. साथ ही सीजन में पहली बार टॉस जीते हैं. उन्होंने बताया कि टीम में सिकंदर रज़ा की वापसी हुई है. धवन की चोट के सवला पर कहा कि पता नहीं कि कितनी गंभीर है लेकिन उम्मीद है कि जल्द वापसी होगी. 

लखनऊ के कप्तान ने कहा कि इस पिच पर सीजन का पहला मैच हो रहा है. लखनऊ में टीम पहली बार खेल रही है तो हरेक मैच के हिसाब से बदलाव किए जाएंगे. अभी तक हर बार चुनौती मिली है लेकिन खिलाड़ियों ने रास्ता निकाल लिया है. सभी आनंद लेकर खेल रहे हैं जो अच्छी बात है.

लखनऊ की टीम का अभी तक का खेल आईपीएल 2023 में बढ़िया रहा है. इस टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन जीते हैं. वह छह अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. लखनऊ को इस सीजन में इकलौती हार चेन्नई सुपर किंग्स से मिली है. पंजाब किंग्स की बात करें तो उसका प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. उसने चार में से दो मैच जीते हैं. वह अभी तक अंक तालिका में छठे नंबर पर है. पंजाब को पिछले दो मैचों में शिकस्त मिली है तो वह हार की हैट्रिक से बचना चाहेगा.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन


केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, मार्क वुड, आयुष बडोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह.

 

सब्सटीट्यूट- अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, के गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स

 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन


सैम करन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षा, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, सिकंदर रजा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर.

 

सब्सटीट्यूट
प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषि धवन.

 

ये भी पढ़ें

38 साल में पहली बार टीम इंडिया इस देश के साथ खेलेगी वनडे सीरीज! वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों में होगी टक्कर
Glenn Maxwell Friends: किसान, टीचर और इलेक्ट्रिशियन... ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया से 4 दोस्तों को क्यों बुलाया
जिसे पाकिस्तान नहीं दे रहा भाव उसका इंग्लैंड में जलवा, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब के कोच ने मांगा कमरा तो किया मना