भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपने वनडे इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान से द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने जा रही है. यह सीरीज जून के महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खेली जाएगी. भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan ODI Series) वनडे फॉर्मेट में अभी तक केवल तीन ही बार आमने-सामने हुए हैं. ये तीनों मुकाबले एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए हैं. इनमें भारत दो बार जीता है तो एक मैच ड्रॉ रहा है. ऐसे में आगामी सीरीज के जरिए दोनों ही देश द्विपक्षीय प्रतिस्पर्धा की शुरुआत करेंगे.
भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में खेला था. ऐसे में 38 साल में यह पहला मौका है जब वह अफगानिस्तान से वनडे सीरीज खेलने जा रहा है. अफगानिस्तान ने हालांकि 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था. माना जा रहा है कि यह सीरीज 16 जून से शुरू होगी और भारत में ही खेली जाएगी. इसका मतलब होगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांच दिन बाद ही भारतीय टीम वनडे खेलते हुए नज़र आएगी.
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने 14 अप्रैल को इस सीरीज के संकेत दिए. उन्होंने मीडिया राइट्स को लेकर बातचीत के दौरान इस सीरीज के बारे में जानकारी दी. बीसीसीआई के मीडिया राइट्स की डील खत्म हो चुकी है. भारत-अफगानिस्तान सीरीज के लिए बोर्ड को कोई नई व्यवस्था करनी होगी. शाह ने बताया, मीडिया राइट्स के टेंडर कार्यक्रम के हिसाब से जून-जुलाई में जारी किए जाएंगे और यह अफगानिस्तान दौरे पर निर्भर करेगा. लेकिन पूरी संभावना है कि मीडिया राइट्स की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया सीरीज (सितंबर) के साथ होगी. बोर्ड सभी स्टेकहोल्डर्स से इस बारे में बात करेगा और ब्रॉडकास्टर को लेकर अंतरिम फैसला लेगा.
वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का अतिरिक्त मौका
भारत की अफगानिस्तान से वनडे सीरीज फ्यचर टूर्स प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है. लेकिन इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मांजने को मौका मिलेगा. इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले नए कॉम्बिनेशन आजमा सकती है. इस सीरीज के अलावा भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे की सीरीज ही है. बीसीसीआई की स्टार इंडिया से ब्रॉडकास्ट डील मार्च के आखिर में एक्सपायर हो गई. अब देखना होगा किया क्या बीसीसीआई केवल अफगानिस्तान सीरीज के लिए अलग से टेंडर निकालती है या फिर कोई और व्यवस्था करती है.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में हुई सर्जरी, अब इतने दिनों तक रहेंगे टीम से बाहर, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आई नई अपडेट
जिसे पाकिस्तान नहीं दे रहा भाव उसका इंग्लैंड में जलवा, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब के कोच ने मांगा कमरा तो किया मना
KKR vs SRH : केकेआर के गेंदबाजों को मिला कप्तान नितीश राणा का साथ, 228 रन लुटाने के बाद भी नहीं चिंता, दिया ये बयान