इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 10वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (lSG vs SRH) के बीच खेला गया. इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने कसी गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 121 रनों पर ही रोक दिया. जिसमें लखनऊ के लिए हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने पहले गेंदबाजी करते हुए जहां तीन विकेट झटके. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 34 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. क्रुणाल ने बताया कि कैसे तीन से चार महीने क्रिकेट से दूर रहने का उन्हें फायदा मिला.
मुझे पता था कि क्या करना है
लखनऊ की पांच विकेट से जीत के बाद क्रुणाल ने कहा, "मेरे लिए एक शानदार दिन रहा और मैंने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी का भी आनंद उठाया. मुझे मैच से पहले ही पता था कि हैदरबाद की टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज काफी अधिक है. इसलिए मुझे जल्दी गेंदबाजी मिलेगी. यही कारण है कि मैं अपनी प्लानिंग से मैदान में गेंदबाजी कर सका. जब आपको चीजें पहले से पता होती है तो खेलने में काफी आसानी होती है."
ब्रेक लेने से मिला फायदा
क्रुणाल पंड्या ने आगे कहा, "आईपीएल की शुरुआत से पहले तीन से चार महीनों तक मैं क्रिकेट से दूर रहा और ब्रेक लिया था. इस दौरान मैंने अपनी स्किल्स पर काम किया. अपने गेंदबाजी एक्शन को सुधारा और बल्लेबाजी के मजे ले रहा हूं. मैं जिस तरह मुंबई के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करता था. ठीक उसी तरह अपनी पोजीशन वापस पाने के लिए प्रयास कर रहा हूं."
ऐसा रहा मैच का हाल
हैदरबाद द्वारा दिए गए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने आसानी से जीत हासिल की. 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लखनऊ ने लक्ष्य को हासिल करके 5 विकेट से मैच अपने नाम किया. उसकी तरफ से सबसे अधिक 31 गेंदों पर चार चौके से 35 रन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बनाए. जबकि हैदरबाद से सबसे अधिक दो विकेट आदिल रशीद ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-