IPL 2023: मीटिंग में लेट पहुंचा मुंबई इंडियंस का युवा बल्लेबाज तो मिली अनोखी सजा, एयरपोर्ट पर करना पड़ा ऐसा, लोग भी हुए हैरान

IPL 2023: मीटिंग में लेट पहुंचा मुंबई इंडियंस का युवा बल्लेबाज तो मिली अनोखी सजा, एयरपोर्ट पर करना पड़ा ऐसा, लोग भी हुए हैरान

मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी कर ली है लेकिन टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए अभी भी काफी मेहनत करनी है. मुंबई की टीम सभी फ्रेंचाइज में सबसे कूल टीम मानी जाती है. टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का शानदार कॉम्बिनेशन है. लेकिन इस बीच टीम उन युवा खिलाड़ियों को भी सजा देने से पीछे नहीं हटती जो मस्ती मजाक के मूड में रहते हैं. कुछ ऐसा ही युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा के साथ भी हुआ जब टीम ने उन्हें अनोखी तरह की सजा दी.

 

मिली अनोखी सजा


इस बल्लेबाज को एयरपोर्ट पर बैटिंग पैड्स पहनकर ट्रैवल करते देखा गया. उनपर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया लेकिन उन्हें इस तरह से एयरपोर्ट पर जाने के लिए कहा गया जिससे वो अपनी गलती सुधारे. टीम अक्सर उन खिलाड़ियों को सजा देती है जो टीम मीटिंग में लेट पहुंचते हैं. इन खिलाड़ियों को कुछ न कुछ अलग पहनकर टीम के साथ ट्रैवल करने के लिए कहा जाता है.

 

 

 

मुंबई फ्रेंचाइज ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा जा सकता है कि, वढेरा पैड्स के साथ एयरपोर्ट के अंदर एंट्री करते दिखे.

 

लगातार अच्छा कर रहे हैं नेहल


बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस युवा क्रिकेटर को 20 लाख रुपए में आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में खरीदा था. नेहल लुधियाना से आते हैं और इस सीजन टीम के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं. ये बल्लेबाज उस वक्त सुर्खियों में आया जब नेहल ने पहला 100 मीटर से ज्यादा का छक्का लगाया. वढेरा अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं. इसमें एक आरसीबी के खिलाफ आया था और दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ.

 

वढेरा ने जनवरी में रणजी ट्रॉफी में धांसू एंट्री की थी और गुजरात के खिलाफ शानदार 123 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन मध्यप्रदेश के खिलाफ भी 214 रन ठोके थे. अपने पहले रणजी में इस बल्लेबाज ने 7 पारी में कुल 376 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 53.71 की थी जिसमें उनके नाम दो शतक भी थे. मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान पर है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: इन तीनों टीमों ने CSK का किया डब्बा गोल, घर में घुसकर सालों की बादशाहत की खत्म

IPL 2023: बड़े स्क्रीन पर आखिर ऐसा क्या दिखा कि नीतीश राणा को आ गया गुस्सा, तुरंत अंपायर से जा भिड़े, VIDEO