MIvsCSK: RRR के दम पर धोनी की सेना ने मुंबई को घर में घुसकर रौंदा, शान से जीता IPL का 1000वां मुकाबला

MIvsCSK: RRR के दम पर धोनी की सेना ने मुंबई को घर में घुसकर रौंदा, शान से जीता IPL का 1000वां मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल लीग इतिहास के सबसे बड़े मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सात विकेट से शिकस्त दी. आईपीएल 2023 के 12वें मैच में सीएसके को जीत के लिए 158 रन चाहिए थे, उसने अजिंक्य रहाणे (61) के ताबड़तोड़ अर्धशतक के बूते इसे तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. रहाणे ने 27 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों से तूफानी पारी खेली और तीन साल बाद आईपीएल फिफ्टी बनाई. मुंबई ने पहले खेलते हुए इशान किशन (32) और टिम डेविड (31) की पारियों के दम पर आठ विकेट पर 157 रन बनाए थे. चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की और मुंबई की बल्लेबाजों को बांध दिया. रवींद्र जडेजा ने 20 रन देकर तीन तो मिचेल सैंटनर ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. तुषार देशपांडे को भी दो विकेट मिले. यह मैच आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच था जिसे धोनी की सेना ने अपने नाम किया.

चेन्नई की जीत के हीरो तीन R- रवींद्र जडेजा (तीन विकेट), रहाणे (61 रन) और ऋतुराज (नाबाद 40) रन रहे. सीएसके ने तीन मैच में दूसरी जीत दर्ज की है. मुंबई को लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है. 

टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई ने शुरुआत धांसू अंदाज में की. कप्तान रोहित ने पहले ओवर में दीपक चाहर को दो चौके लगाए. चाहर इसके बाद बॉलिंग नहीं कर पाए. हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. रोहित ने फिर तुषार देशपांडे के ओवर से एक बाउंड्री बटोरी. हालांकि आखिरी दो गेंद पर वे बाल-बाल बचे. पहली बार आईपीएल खेल रहे सिसांडा मगाला का स्वागत इशान किशन ने चौके के साथ किया. उन्होंने उनके पहले ओवर से कुल तीन चौके बटोरे और 14 रन बटोरे. रोहित ने देशपांडे के दूसरे ओवर की शुरुआत छक्के के साथ की. मगर आखिरी गेंद पर उनके स्टंप्स बिखर गए. रोहित गेंद की लाइन को समझने में गफलत कर बैठे जिससे उनकी पारी का अंत हुआ.  उन्होंने 13 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 21 रन बनाए. उनके जाने के बाद भी मुंबई की रनगति धीमी नहीं पड़ी. पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर मगाला आए और किशन ने लगातार दो चौके लगाए. इससे मुंबई का स्कोर पावरप्ले के आखिर में एक विकेट पर 61 रन था.

चेन्नई के कप्तान धोनी ने फिर दोनों छोर से अपने बाएं हाथ के स्पिनर्स रवींद्र जडेजा व मिचेल सैंटनर को मोर्चे पर लगा दिया. इनके आते ही मुंबई की पारी बिखर गई. जडेजा ने किशन को लॉन्ग ऑन पर ड्वेन प्रीटोरियस के हाथों कैच कराया. अगले ही ओवर में सैंटनर ने सूर्यकुमार यादव (1) को धोनी के हाथों कैच कराया. इस विकेट को लेने में धोनी ने डीआरएस की मदद भी ली. जडेजा ने अपने दूसरे ओवर में कैमरन ग्रीन (12) का शिकार किया. उन्होंने अपनी ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का तेजतर्रार कैच लपका. सैंटनर ने अरशद खान (2) को एलबीडब्ल्यू कर मुंबई का स्कोर पांच विकेट पर 76 रन कर दिया.

 

तिलक वर्मा (22) और टिम डेविड (31) ने कुछ उपयोगी रन जुटाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. मगर ये भी लंबी पारी नहीं खेल पाए. आखिरी ओवर में ऋतिक शौकीन ने तीन चौके बटोरकर मुंबई को 157 रन तक पहुंचाया. चेन्नई की ओर से जडेजा 20 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. उनके अलावा सैंटनर और तुषार देशपांड ने दो-दो विकेट लिए तो मगाला ने ट्रिस्टन स्टब्स के जरिए आईपीएल का पहला विकेट चटकाया. 

 

चेन्नई की आसान जीत

 

चेन्नई ने डेवॉन कॉनवे को पहले ही ओवर में गंवा दिया. जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर उनके स्टंप्स बिखेर गए और कॉनवे का खाता तक नहीं खुला. मगर तीसरे नंबर पर आए अजिंक्य रहाणे ने आते ही चेन्नई की पारी सेट कर दी. उन्होंने 19 गेंद में फिफ्टी उड़ाते हुए सीएसके को पावरप्ले में 68 रन तक पहुंचा दिया. रहाणे ने आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी बनाई. साथ ही सीएसके की तरफ से दूसरी सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. यह उनकी पारी का ही कमाल था कि चेन्नई ने आठवें ओवर तक 82 रन बना लिए थे. वे पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए. उनके जाने के बाद बहुत कम रन चेन्नई को चाहिए थे. शिवम दुबे (28), ऋतुराज गायकवाड़ (40) और अंबाती रायडू (12) ने मिलकर यह काम कर दिया.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO
Dhoni Review System: सूर्यकुमार यादव को धोनी ने फिरकी में फंसाया, अंपायर ने नहीं दिया आउट तो DRS लेकर भेजा पवेलियन