MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धवन फिर बाहर, रोहित की टीम में लौटा तूफानी गेंदबाज, जानें प्लेइंग 11

MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धवन फिर बाहर, रोहित की टीम में लौटा तूफानी गेंदबाज, जानें प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर पंजाब किंग्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. टीम के 5 मैचों में 6 पॉइंट्स हैं. टीम को तीन मैचों में जीत और 2 में हार मिली है. मुंबई की टीम लगातार तीन मैचों पर कब्जा कर चुकी है और पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज कर इसे 4 करना चाहेगी. वहीं पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है. 6 मैचों में टीम के कुल 6 पॉइंट्स हैं. इसमें तीन जीत और तीन हार शामिल है. टीम की कमान सैम करन के हाथों में ही है क्योंकि शिखर धवन इस मैच से भी बाहर हैं. पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 रन से हार मिली थी.

रोहित शर्मा की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है जबकि पंजाब की कमान एक बार फिर सैम करन के हाथों में है. सैम करन एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहे हैं.

दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कहा

 

वहीं सैम करन ने टॉस जीतकर कहा कि, लगातार दो हार के बाद हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. शिखर धवन नहीं हैं इसलिए मैं यहां हूं. वो रिकवर कर रहे हैं. यहां दूसरे खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है. हम पिछली टीम ही खिला रहे हैं. हमारे कई मैच करीबी रहें. हम और अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे.

 

हेड टू हेड 


दोनों के बीच हुए 29 मुकाबलों में से मुंबई ने 15 मैच जीते हैं . वहीं पंजाब ने 14 मुकाबलों में विजय हासिल की है. ऐसे में अगर पंजाब ये मैच जीत जाती है तो वह हेड टू हेड रिकॉर्ड में मुंबई के खिलाफ बराबरी कर लेगी. 


दोनों टीमों प्लेइंग 11:

 

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अथर्व टायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: LSG के कप्तान केएल राहुल ने छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे, सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड पर भी मंडराया खतरा

LSG vs GT : 50 गेंद 66 रन...हार्दिक की टेस्ट क्रिकेट वाली बैटिंग से भड़के गुजरात के फैंस, जमकर लगाई लताड़