मोहित शर्मा (Mohit Sharma) पिछले साल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के नेट गेंदबाज थे. इस साल यह 34 साल का तेज गेंदबाज टीम को लगातार दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब के करीब ले गया जिससे हाल में समाप्त हुए 2023 सत्र में उनकी वापसी की दास्तां सुर्खियों में है. आईपीएल 2023 में शानदार खेल के बाद अब उनके टी20 की भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. भारत के लिए 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने के बाद मोहित लगभग गुम ही हो गए थे लेकिन आठ साल बाद इस अनुभवी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की. हालांकि कोई उन्हें फिर से 50 ओवर के क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख रहा है लेकिन क्या वह अपनी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रख सकते हैं ताकि 2024 टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकें.
आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का यह टूर्नामेंट अगले आईपीएल के तुरंत बाद वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा लेकिन मोहित ने निश्चित रूप से खुद को अगले कुछ टी20 में आजमाने के लिए मजबूत दावा पेश किया है.
अगर मोहित जुलाई में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज में दीपक चाहर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे तो यह हैरानी की बात नहीं होगी. हार्दिक भी मोहित से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में सफल रहे और वह भी इस तेज गेंदबाज को उच्च स्तर पर एक मौका देना चाहेंगे.
IPL 2023 में मोहित ने 14 मैच में लिए 27 विकेट
चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिताब जीतने के तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने मोहित को गले लगाकर सांत्वना दी जिससे गुजरात टाइटंस के कप्तान की संवेदना साफ दिखती है जिससे दिखा कि उन्होंने हरियाणा के इस तेज गेंदबाज के इस सत्र में उनके अभियान में योगदान को स्वीकार किया. मोहित 15वें ओवर में पहली चार शानदार गेंद डालने के बाद अंतिम दो गेंद अच्छी नहीं फेंक सके लेकिन इस सत्र में उनके प्रयासों को कमतर नहीं आंक सकता. उन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट झटके जिससे वह टीम के साथी मोहम्मद शमी के बाद इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे.
10 साल पहले टीम इंडिया के खेले थे मोहित
मोहित सीएसके में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने के बाद 10 साल पहले भारतीय टीम में पहुंचे थे. मोहित ने पिछले महीने टाइटंस के लिए अपना डेब्यू करने के तुरंत बाद पीटीआई से कहा था, ‘मैंने आईपीएल और भारतीय टीम के साथ करियर का सबसे ज्यादा हिस्सा माही भाई की अगुआई में खेला है. उनके नेतृत्व में ही मैंने अच्छे नतीजे हासिल किये हैं इसलिये मेरा सर्वश्रेष्ठ निकालने का बड़ा श्रेय उन्हें ही जाता है. लेकिन मेरे लिए अब यह ज्यादा मायने रखता है कि आप खेल का कितना लुत्फ उठाते हो. सीएसके के लिए 2013-2016 तक खेलना मेरे करियर का स्वर्णिम समय रहा लेकिन अगर माहौल की बात की जाये तो आईपीएल में यहां (टाइटंस के साथ) यह सर्वश्रेष्ठ रहा है.’ मोहित ने कोरोना में पिता को खो दिया था इसके चलते जिंदगी को देखने का उनका नजरिया बदला है. वे भारतीय टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: दीपक चाहर ने धोनी से मांगा ऑटोग्राफ, माही ने लगाई फटकार, कहा- 'कैच ड्रॉप करता है'
Ravindra Jadeja: कप्तानी में नाकामी झेली, चोट का दर्द सहा, सर्जरी कराई, अब CSK को दिलाई सनसनीखेज़ जीत, कोच स्टीफन फ्लेमिंग को बना लिया मुरीद
IPL 2023: धोनी ने बनाया चेन्नई को चैंपियन ने गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- खिताब जीतना…