IPL 2023 Final: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO वायरल

IPL 2023 Final: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO वायरल

एमएस धोनी (Ms Dhoni) ने आईपीएल के 5वें खिताब पर कब्जा जमा लिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर ये कारनामा किया. गुजरात टाइटंस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी. धोनी एंड कंपनी को 15 ओवरों में 171 रन का लक्ष्य मिला था और चेन्नई ने इसे आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.

 

धोनी फेल, जडेजा पास


बारिश वाले मैच में धोनी ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन के 96 रन की पारी की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 214 रन ठोक डाले. गुजरात ने 4 विकेट गंवाकर इतने रन का टारगेट दिया था. लेकिन बारिश के चलते बाद में चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन का लक्ष्य मिला था. हालांकि चेन्नई के बल्लेबाजों ने अंत तक हार नहीं मानी और आखिरी गेंद पर टीम विजयी बन गई. टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गुजरात के पेसर मोहित शर्मा की गेंद पर चौका जड़ टीम को चैंपियन बना दिया.

 

 

 

जडेजा ने जैसे ही बाउंड्री लगाई चेन्नई का पूरा डगआउट मैदान पर आ गया. इस तरह धोनी ने भी जड्डू को अपनी गोद में उठा लिया. इंटरनेट पर अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इन सबके बीच धोनी का अपनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ जश्न मनाने का भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

 

 

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ियों का परिवार मैदान पर आ गया था और सभी धोनी से मिले. इस बीच उनकी पत्नी साक्षी और जीवा भी जश्न मनाते नजर आए. धोनी ने दोनों को गले लगाया और ट्रॉफी भी हाथ में दी. अंत में बेटी जीवा ने चेन्नई के दूसरे खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी को हाथ में उठाया भी.

 

बता दें कि धोनी जिन्होंने आईपीएल के 5वें खिताब पर कब्जा जमा लिया है उन्होंने सोमवार को अपनी रिटायरमेंट को लेकर भी अहम ऐलान किया.  धोनी ने कहा कि, ये रिटायर होने का सबसे बेस्ट समय है लेकिन मैं 7-8 महीने और लगाकर अगले साल फिर वापसी करना चाहता हूं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 : 15 सालों के इतिहास में पहली बार लगे रिकॉर्ड 12 शतक, जानें किसने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

CSK IPL 2023 Champion: पिछले सीजन 9वें नंबर पर रहे, एक साल में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को कैसे बनाया 5वीं बार विजेता