IPL 2023 : 15 सालों के इतिहास में पहली बार लगे रिकॉर्ड 12 शतक, जानें किसने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

 IPL 2023 : 15 सालों के इतिहास में पहली बार लगे रिकॉर्ड 12 शतक, जानें किसने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का सीजन समाप्त हो चुका है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 10वीं बार फाइनल मुकाबला खेलते हुए रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. अब आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की चेन्नई ने बराबरी कर डाली है. इस सीजन चेन्नई ने जहां खिताब अपने नाम किया. वहीं कई बल्लेबाजों ने रनों का अंबार भी लगाया. इसमें शुभमन गिल ने भी शतक दर शतक जड़कर सभी का दिल जीता. जबकि विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे. हालांकि उनकी टीम आरसीबी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी. इस तरह बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में इस बार सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड भी बना है.

 

आईपीएल 2023 में लगे रिकॉर्ड 12 शतक 


आईपीएल 2023 सीजन में सबसे अधिक 12 शतकों का रिकॉर्ड बना है. आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में अभी तक इतने शतक किसी भी सीजन में नहीं लगे हैं. इसमें सबसे अधिक तीन शतक गुजरात के सलामी बल्ल्लेबाज शुभमन गिल ने तो दो शतक विराट कोहली ने जमाए हैं. जबकि बाकी 7 बल्लेबाजों ने एक-एक शतक जमाया. इन सभी शतकों के साथ शुभमन गिल ने ही इस सीजन सबसे बड़ी 129 रनों की पारी खेली और इस मामले में सबसे आगे रहे हैं. जबकि 17 मैचों में 890 रन ठोकने के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया है. गिल के बाद दूसरी सबसे अधिक 124 रनों की पारी राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्ल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने खेली है. उनके नाम भी एक शतक इस सीजन दर्ज है.


IPL 2023 के सीजन में शतक जमाने वाले बल्लेबाजों के नाम इस प्रकार हैं :-

 

शुभमन गिल - तीन शतक (101, 104* और 129 रन)
विराट कोहली - दो शतक (100 रन, 101* रन)
यशस्वी जायसवाल - 124 रन 
वेंकटेश अय्यर - 104 रन 
हेनरिक क्लासेन - 104 रन 
सूर्यकुमार यादव - 103* रन 
प्रभसिमरन सिंह - 103 रन 
हैरी ब्रुक - 100* रन 
कैमरन ग्रीन - 100* रन 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: मोहम्मद शमी की स्विंग पड़ी सब पर भारी, 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
IPL 2023 Final: मैच के हीरो रवींद्र जडेजा को धोनी ने गोद में उठाया, चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO