MS Dhoni Batting: धोनी चेन्नई में आखिरी मुकाबले में एक रन पर आउट, दो साथियों ने मिलकर किया शिकार स्टेडियम में पसरा सन्नाटा

MS Dhoni Batting: धोनी चेन्नई में आखिरी मुकाबले में एक रन पर आउट, दो साथियों ने मिलकर किया शिकार स्टेडियम में पसरा सन्नाटा

MS Dhoni Last Match In Chennai: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के घरेलू मैदान पर एक रन बनाकर आउट हो गए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में मोहित शर्मा ने उनका शिकार किया. उन्होंने दो गेंद खेली. मोहित की गेंद को कवर्स की तरफ मारते हुए एमएस धोनी हार्दिक पंड्या के हाथों लपके गए. इस तरह आईपीएल 2023 में चेन्नई में आखिरी मुकाबले में धोनी की पारी का अंत हुआ. मोहित पहले सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं हार्दिक और धोनी काफी अच्छे दोस्त हैं. इस तरह धोनी का विकेट उनके दो साथियों ने ही कर लिया. जैसे ही उनका कैच लपका गया वैसे ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. 

 

धोनी 18वें ओवर की शुरुआत में बैटिंग के लिए आए थे. अंबाती रायडू के आउट होने के बाद उनकी एंट्री हुई थी. जैसे ही वे आए वैसे ही पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा. मगर चेन्नई के फैंस को निराशा मिली क्योंकि आज धोनी का बल्ला नहीं बोला. यह मुकाबला धोनी का न केवल इस सीजन बल्कि आईपीएल करियर का भी चेन्नई में आखिरी मैच हो सकता है. वे संन्यास के संकेत पहले दे चुके हैं लेकिन इस सीजन उन्होंने अभी तक चुप्पी साध रखी है.

 

चेन्नई में कैसा रहा धोनी का प्रदर्शन

 

धोनी ने इस सीजन चेन्नई में विस्फोटक अंदाज में आगाज किया था. इस सीजन सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच खेला था. इसमें धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्होंने मार्क वुड को लगातार दो छक्के ठोककर तहलका मचा दिया था. तीन गेंद में 12 रन बनाकर वे आउट हुए थे. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 गेंद में एक चौके व तीन छक्के लगाकर नाबाद 32, पंजाब किंग्स के खिलाफ चार गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13, मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन गेंद में नाबाद दो, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ गेंद में एक चौके व दो छक्के से 20 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन गेंद में नाबाद दो रन बनाए थे.

 

आईपीएल में धोनी की पहली पारी 2008 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी. तब उन्होंने 16 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाए थे. तब वे आखिरी ओवर में आउट हुए थे. 
 

ये भी पढ़ें

Darshan Nalkande कौन है? हार्दिक पंड्या ने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में उतारा अनजान चेहरा, ले चुका है 4 गेंद में 4 विकेट
IPL 2023 Playoffs के स्कोरकार्ड में क्यों आ रहा है पेड़ का निशान? वजह जानकर BCCI के लिए ताली बजाएंगे!