आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni DRS) की डिसीजन रिव्यू सिस्टम की काबिलियत देखने को मिली. उन्होंने मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इसी के सहारे आउट किया. धोनी ने पहले इस बल्लेबाज के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर्स को मोर्चे पर लगाया और सूर्या को विकेट के पीछे फंसा लिया. मगर मैदानी अंपायर ने आउट करार नहीं दिया. इस पर धोनी ने डीआरएस लिया और उनका फैसला सही साबित हुआ. थर्ड अंपायर ने सूर्या को आउट करार दिया क्योंकि गेंद उनके ग्लव्स को छूकर धोनी के दस्तानों में गई थी. सूर्या दो गेंद में एक रन बना सके. उनकी खराब फॉर्म जारी रही. पिछले कुछ मैचों में उनके रन सूख गए हैं.
धोनी के डीआरएस लेने की घटना मुंबई की पारी के आठवें ओवर में हुई. यह ओवर मिचेल सैंटनर ने किया. दरअसल सूर्या का रिकॉर्ड बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ आईपीएल में काफी खराब है. इनमें भी रवींद्र जडेजा और सैंटनर के खिलाफ तो वे इस मैच से पहले पांच बार आउट हो चुके थे. उनकी औसत 16 के आसपास रही है. यही देखकर धोनी ने अपने बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाजों को मोर्चे पर लगाया. जल्द ही फायदा दिखा और सैंटनर ने अपने दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्या का शिकार कर लिया. उनकी गेंद लेग साइड की तरफ तेजी से गई. सूर्या ने स्वीप खेलने की कोशिश की. मगर गेंद बल्ले के संपर्क में आई नहीं और धोनी ने बढ़िया अंदाज में उसे लपक लिया. जोरदार अपील हुई मगर मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO
IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने लपका बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आया कैच, अंपायर डर से गिरा, देखिए Video