एमएस धोनी ने चेन्नई में खेला आखिरी लीग मैच, घुटने पर पट्टी बांध दर्शकों का जताया आभार, गावस्कर को शर्ट पर दिया ऑटोग्राफ

एमएस धोनी ने चेन्नई में खेला आखिरी लीग मैच, घुटने पर पट्टी बांध दर्शकों का जताया आभार, गावस्कर को शर्ट पर दिया ऑटोग्राफ

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 में अपना आखिरी घरेलू मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम को छह विकेट से हार मिली. मैच के बाद धोनी और उनके साथियों ने एमए चिदंबरम स्टेडियम का चक्कर लगाया और दर्शकों को शुक्रिया कहा. साथ ही उन्हें सीएसके से जुड़ा जर्सियां और टेनिस बॉल्स गिफ्ट की. चेन्नई के कई खिलाड़ी इंग्लिश और तमिल में दर्शकों को शुक्रिया कहते पोस्टर लिए हुए थे. जब धोनी दर्शकों को शुक्रिया कह रहे थे तब महान क्रिकेटर और अभी कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर उनके पास गए और उन्होंने ऑटोग्राफ लिया. गावस्कर ने धोनी से अपनी शर्ट के ऊपर ऑटोग्राफ लिया. इससे पहले कोलकाता की जीत के नायक रहे रिंकू सिंह ने भी धोनी से अपनी जर्सी साइन कराई.

 

माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. इस वजह से वे जहां भी खेल रहे हैं वह जगह और मैदान चेन्नई का होम ग्राउंड बन जा रहा है. उन्हें काफी सपोर्ट मिल रहा है. मगर चेन्नई सुपर किंग्स इस साल प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. ऐसे में पूरी संभावना है कि धोनी अभी आईपीएल 2023 में कम से कम एक बार चेपॉक में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस सीजन का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई में ही होना है.

 

 

'धोनी जैसे प्लेयर्स 100 साल में एक बार आते हैं'

 

प्लेऑफ से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने लीग स्टेज के सात मुकाबलों के दौरान दर्शकों से मिले समर्थन के लिए उनका शुक्रिया कहा. इस सीजन चेन्नई को घर में चार जीत मिली तो तीन में हार झेलनी पड़ी. सीएसके के आखिरी लीग मुकाबले को देखने के लिए कई फिल्मी कलाकार मैदान में मौजूद रहे. पुलिस के आला अफसर भी इस दौरान धोनी से मिलने के लिए आए. धोनी के बाएं घुटने में दर्द था मगर फिर भी उन्होंने पूरे मैदान का चक्कर लगाया. वहीं गावस्कर ने धोनी का जिक्र चलने पर कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी 100 साल में एक बार आते हैं. वे जब धोनी के पास ऑटोग्राफ के लिए गए तो दोनों गले भी मिले.

 

 

आखिरी लीग मैच में नहीं चला बल्ला

 

चेन्नई के आखिरी लीग मुकाबले में धोनी हालांकि बल्ले से कमाल नहीं कर सके. वे आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए आए थे मगर दो ही रन बना सके. उन्हें एक फ्री हिट भी मिली थी और वह फुल टॉस थी. मगर धोनी इस पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और बोल्ड हो गए. फ्री हिट ने उन्हें आउट होने से तो बचा लिया मगर दर्शकों को इस तूफानी खिलाड़ी का सिक्स देखने का मौका नहीं मिल पाया. 

 

ये भी पढ़ें

RR vs RCB: बैंगलोर की आंधी में उड़ा राजस्थान, IPL इतिहास के तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमटा, 112 रन की करारी हार मिली
राजस्थान रॉयल्स का 59 रन पर सिमटने से बिगड़ा खेल, कप्तान सैमसन बोले- मेरे पास जवाब नहीं
Jos Buttler Duck: क्या से क्या हो गया! जिसने पिछले सीजन उड़ाए चार शतक, उसके नाम हुआ जीरो पर आउट होने का घटिया रिकॉर्ड