चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता ने 6 विकेट से बाजी मार ली. शुरुआती ओवरों में ही टीम के 3 अहम विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद टीम के नए स्टार रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने धोनी की सेना से जीत छीन ली. धोनी एंड कंपनी के लिए चेपॉक के मैदान पर ये आखिरी होम मैच था इसलिए धोनी समेत पूरी टीम ने स्टेडियम का चक्कर लगा फैंस के सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद किया. मैच के बाद कई खिलाड़ी यहां तक की लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी धोनी का ऑटोग्राफ लिया.
रिंकू ने लिया ऑटोग्राफ
लेकिन असली फैनबॉय मोमेंट स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए था. ये बल्लेबाज भी अंत में धोनी के पास पहुंच गया और मैच जर्सी पर उनका ऑटोग्राफ लिया. इसके अलावा केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी धोनी का ऑटोग्राफ लिया. उन्होंने माही की 7 नंबर की जर्सी पर अलग से ऑटोग्राफ लिया. बता दें कि रिंकू सिंह और राणा के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई. इस तरह केकेआर ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया.
मैच के हीरो रहे रिंकू, नीतीश
रिंकू सिंह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से केकेआर के स्टार बल्लेबाज बन चुके हैं. हर मैच में ये बल्लेबाज अलग फॉर्म में नजर आ रहा है. रिंकू ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक तो ठोका ही, वहीं राणा ने बाद में अपना अर्धशतक पूरा किया. केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की और 144 रन के कुल स्कोर पर ही चेन्नई को रोक दिया. चक्रवर्ती ने टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में सबसे बड़ी सफलता दिलाई.
लेग स्पिनर ने इसके बाद अजिंक्य रहाणे को भी पवेलियन भेजा. नरेन जो पिछले तीन मैचों से विकेट नहीं ले पा रहे थे, उन्होंने ने भी अंबाती रायडू और मोईन अली को पवेलियन भेजा. हालांकि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: ICC ने बदला नियम, भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल में अंपायर नहीं कर सकेंगे ऐसा, दिन में भी जलानी पड़ सकती है फ्लड लाइट्स
CSK vs KKR: राणा-रिंकू के दम पर कोलकाता ने 11 साल बाद भेदा धोनी का गढ़, जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, चेन्नई का बढ़ा इंतजार