Naveen Ul Haq : 'मैंगो' के साथ नवीन उल हक को मुंबई के 3 खिलाड़ियों ने क्यों दी विदाई, कोहली से पंगा लेना पड़ा महंगा

Naveen Ul Haq : 'मैंगो' के साथ नवीन उल हक को मुंबई के 3 खिलाड़ियों ने क्यों दी विदाई, कोहली से पंगा लेना पड़ा महंगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन में अब क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई से हारकर बाहर हो गई है. इस मैच में मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से बुरी तरह हराया तो मुंबई के तीन खिलाड़ियों ने मिलकर नवीन उल हक़ की मैंगों के साथ विदाई कर डाली. जो तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. हालांकि बाद में इसे मुंबई के संदीप वॉरियर ने डिलीट कर दिया लेकिन तब तक उनकी तस्वीर इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो चली थी.

 

नवीन के नो नॉइज सेलिब्रेशन का दिया जवाब 


दरअसल, नवीन उल हक़ ने मुंबई के खिलाफ चार विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने विकेट लेने के बाद नो नॉइज सेलिब्रेशन (यानि कान में दोनों उंगली डालकर) भी किया. लेकिन जब नवीन की टीम लखनऊ को हार मिली तो मुंबई के तीन खिलाड़ियों ने उनके मजे लिए. नवीन की जब आरसीबी के खिलाफ विराट कोहली से बहस हुई थी. उसके बाद उन्होंने विराट कोहली को मैंगो के साथ ट्रोल किया था. इसके बाद से ही अक्सर फैंस नवीन को मैंगों से जोड़कर ट्रोल कर रहे थे. इस कड़ी में मुंबई के तीन खिलाड़ी संदीप वॉरियर, विष्णु विनोद और कुमार कार्तिकेय ने भी उन पर निशाना साधा.

 

तीनों खिलाड़ियों ये की तस्वीर हुई वायरल 


संदीप, विनोद और कार्तिकेय एक टेबल के तीन ओर बैठते है जबकि बीच में आम रखा होता है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा कि मैंगों का स्वीट सीजन. जबकि तीनों ने नो नॉइज यानि बुरा मत सुनो के साथ, बुरा मत कहो और बुरा न देखो को भी जोड़ दिया. यही तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

 

आकाश के पंजे से हारा लखनऊ 


वहीं मैच की बात करें तो नवीन उल हक़ ने अपने चार ओवर के स्पेल में 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जिसमें रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे बड़े-बड़े विकेट शामिल थे. हालांकि इसके बावजूद मुंबई की टीम 20 ओवरों में 182 रन बनाने में सफल रही. बाद में आकाश मधवाल की कहर बरपाती गेंदबाजी से मुंबई ने लखनऊ को 101 रनों पर समेटकर 81 रनों से मैच अपने नाम कर डाला. आकाश ने 3.3 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मैच के हीरो बने. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Akash Madhwal : 'बुमराह की अपनी जगह है, मैं बस...', 'पंजा' जड़ने वाले आकाश मधवाल ने बताया जीत का प्लान

'जब 8 रन मिलेंगे तब मारूंगा 100 मीटर का छक्का', रोहित शर्मा अपनी टी20 बैटिंग बदलने को तैयार, बोले- एंकर का रोल खत्म