आईपीएल के जारी 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घरेलू ईडन गार्डेन्स के मैदान में पहले खेलते हुए 149 रन बनाए. जवाब में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने दिमाग लगाया और महत्वपूर्ण गेंदबाजों की जगह खुद पहले ओवर में गेंदबाजी करने आ गए. राणा और पारी की पहली 6 गेंदों पर फॉर्म में चलने वाले यशस्वी जायसवाल ने उनकी गेंदों का मजाक बना डाला और 26 रन कूटे. जिसके चलते शुरुआत से ही मूमेंटम राजस्थान के पक्ष में चला गया और केकेआर को 9 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी. हार के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा निराश दिखे और उन्होंने बताया कि क्यों मैच में पहला ओवर करने आ गए थे.
हमारा प्लान काम नहीं आया
राजस्थान के लिए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर आए. केकेआर के कप्तान नितीश राणा पहला ओवर करने आए तो सभी चौंक गए. हालांकि यशस्वी ने इसका फायदा उठाया और पहली 6 गेंदों पर 26 रन ठोक डाले. इस प्लान पर राणा ने हार के बाद कहा, "मैंने सोचा कि यशस्वी जिस तरह से फॉर्म में चल रहे हैं. उससे मैं पार्टटाइमर गेंदबाज लाकर चौंका सकता हूं. मैं खुद को एक पार्टटाइमर गेंदबाज ही मानता हूं. इसलिए मैंने पहला ओवर करने का फैसला किया. हालांकि यशस्वी का दिन था और हमारा प्लान काम नहीं आया."
राणा ने आगे कहा, "इस मैदान पर 180 के आस-पास का स्कोर सुरक्षित हो सकता है. लेकिन हमने बल्लेबाजी में कई गलतियां कि जिसका खामियाजा दो अंकों को गंवाकर भुगतना पड़ा."
यशस्वी ने ठोके 98 रन
मैच में 150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए यशस्वी ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे उनकी टीम राजस्थान ने इस लक्ष्य को 13.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर डाला. इस जीत से राजस्थान की टीम अंकतालिका में जहां तीसरे स्थान पर आ गई है. वहीं केकेआर की टीम अब 7वें पायदान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें :-
Najam Sethi Exclusive: 'नहीं आएगा भारत Pakistan तो हम भी नहीं आएंगे World Cup'
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन