चैंपियन बनने की रेस से क्या दिल्ली कैपिटल्स पहले ही हो चुकी है बाहर? रिकी पोंटिंग ने इस विरोधी टीम को बता दिया विजेता

चैंपियन बनने की रेस से क्या दिल्ली कैपिटल्स पहले ही हो चुकी है बाहर? रिकी पोंटिंग ने इस विरोधी टीम को बता दिया विजेता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. 4 साल के गैप के बाद आखिरकार ये टूर्नामेंट भारत में लौट आया है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार भी कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को फिर से फेवरेट बताया जा रहा है. लेकिन पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. हालांकि इन सबके बीच अब दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दे दिया है.

 

अपनी ही टीम को नहीं बताया जीत का दावेदार


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम 4 में से 3 बार प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट की शुरुआत में जब पोंटिंग से पूछा गया कि कि इस साल वो किसी टीम को चैंपियन मानते हैं तो उन्होंने दिल्ली का नाम नहीं लिया. पोंटिंग ने दो टीमों का नाम बताया.

 

राजस्थान बन सकती है विजेता

 

केकेआर और मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, राजस्थान रॉयल्स की टीम में काफी दम है और टीम काफी ताकतवर है. मिनी नीलामी में फ्रेंचाइजी ने अच्छी टीम बनाई है. बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी में पिछले साल राजस्थान की टीम फाइनल तक पहुंची थी. ऐसे में इस बार भी टीम 15 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी.

 

पोंटिंग ने कहा कि, गुजरात टाइटंस ने पिछले साल धांसू प्रदर्शन किया था. ब्रैंड न्यू टीम थी और पहले ही सीजन में टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया. राजस्थान की टीम को भले ही हार मिली थी लेकिन टीम में काफी दम है. इस साल भी टीम काफी शानदार नजर आ रही है. मुझे लगता है कि राजस्थान की टीम दूसरों के मुकाबले ज्यादा अच्छी है और खिताब की सबसे बड़ी दावेदार है. हालांकि ये कह नहीं सकते कि, अंत में किसकी जीत होगी. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: कप्तानों के फोटोशूट के दौरान रोहित शर्मा कहां थे गायब? सामने आई ये बड़ी वजह

IPL 2023 Replacement: दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह आया 20 साल का जांबाज, MI में बुमराह की जगह लेगा ये धुरंधर