Piyush Chawla IPL 2023: अनसोल्ड रहे तो करनी पड़ी कॉमेंट्री, कीमत आधी करने पर मिली टीम, आईपीएल चैंपियन ने अब फिरकी से बिखेरा जादू

Piyush Chawla IPL 2023: अनसोल्ड रहे तो करनी पड़ी कॉमेंट्री, कीमत आधी करने पर मिली टीम, आईपीएल चैंपियन ने अब फिरकी से बिखेरा जादू

आईपीएल 2023 में ऐसे चेहरों का चमकना जारी हैं जिन पर ऑक्शन के दौरान टीमों ने बड़े अनमने भाव से दांव लगाया था. साथ ही पिछले सीजन के दौरान ये खिलाड़ी घर पर बैठे थे या खेलने के बजाए दूसरे कामों में बिजी हो गए थे. ऐसा ही एक नाम है लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla). वे इस बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में पीयूष ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का परिचय दिया. उन्होंने चार ओवर फेंके और महज 22 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने मनीष पांडे (26), रॉवमन पॉवेल (4) और ललित यादव (2) के विकेट चटकाए. इससे दिल्ली की पारी मिडिल ओवर्स में उड़ान ही नहीं भर पाई.

 

चावला को मुंबई ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. उन पर ही एक ही बोली लगी थी और यह भी ऑक्शन के आखिरी चरण के दौरान हुआ था. इससे पहले 2022 में जब मेगा ऑक्शन हुआ था तब चावला को कोई टीम नहीं मिली थी. बाद में वे कॉमेंट्री टीम से जुड़ गए थे और हिंदी में मैच का हाल सुनाने लगे थे. मगर अब यह धाकड़ स्पिनर फिर से आईपीएल में खेल रहा है और मुंबई के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं. वे अभी तक मुंबई के तीनों मैचों में खेले हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में केवल 26 रन दिए. हालांकि कोई विकेट उन्हें नहीं मिला.

 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में उनकी थोड़ी पिटाई हुई थी. उन्होंने चार ओवर में 33 रन दिए मगर उन्होंने अजिंक्य रहाणे के रूप में एक विकेट भी लिया.

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पहले ओवर में आठ रन दिए. मगर दूसरे ओवर में पांडे को अपना पहला शिकार बनाया और उन्हें लॉन्ग ऑफ कैच कराया. अगले ओवर में उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज पॉवेल को एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने ललित को बोल्ड कर अपने स्पैल का खात्मा किया.

 

 

ऐसा रहा है चावला आईपीएल करियर


चावला पहले भी मुंबई के लिए खेल चुके हैं. वे आईपीएल 2021 में इस टीम के साथ थे मगर तब उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी. वहां केवल एक ही मैच उन्हें खेलने को मिला. इससे पहले वे आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जहां सात मैच में वे महज छह विकेट ले पाए थे. तब उन पर 6.75 करोड़ रुपये का दांव लगा था. चावला का आईपीएल करियर किंग्स इलेवन पंजाब के साथ शुरू हुआ था. पहले छह सीजन में इस टीम के साथ रहे. फिर 2014 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने और उन पर 4.25 करोड़ रुपये का दांव लगा था. यहां वे छह साल तक खेले. 2014 में उन्होंने फाइनल में कोलकाता के लिए विजयी शॉट लगाया था. चावला ने अभी तक आईपीएल में 168 मैच खेले हैं और 161 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 7.86 की रही है.