Prithvi Shaw Form: 6 मैच में 7.83 की औसत से 47 रन, दो बार जीरो पर आउट, दिल्ली से बाहर हुआ पोंटिंग की 'आंखों का तारा'

Prithvi Shaw Form: 6 मैच में 7.83 की औसत से 47 रन, दो बार जीरो पर आउट, दिल्ली से बाहर हुआ पोंटिंग की 'आंखों का तारा'

Prithvi Shaw Form: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया गया है. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में नहीं खिलाया गया. आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ का खेल काफी खराब रहा. वे छह मैच में 7.83 की मामूली औसत से केवल 47 रन बना सके. चार पारियों में तो उनका खाता तक नहीं खुला. उन्हें दिल्ली की टीम इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर रही थी और केवल बैटिंग करा रही थी. मगर शॉ एक भी पारी में फॉर्म में होने का भरोसा नहीं दे पाए. वे कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को बढ़िया शुरुआत देने में नाकाम रहे. नतीजा रहा कि दिल्ली पहले छह मैच में केवल एक मुकाबला ही जीत सकी.

 

आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने उन पर काफी भरोसा जताया था. उन्होंने कहा था कि यह सीजन शॉ का हो सकता है. मगर यह दावा बुरी तरह ध्वस्त हो गया. शॉ केवल तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा छू पाए और इस दौरान 15 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वे केवल आठ चौके लगा पाए और कोई भी छक्का उनके बल्ले से नहीं निकला. उनकी स्ट्राइक रेट भी 117.50 की रही जो किसी भी ओपनर के हिसाब से बहुत बुरी है. दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में शॉ की जगह सरफराज खान को शामिल किया. हालांकि वे भी इस सीजन में अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने दो मैच खेले और 34 रन बनाए.

 

दिल्ली से पृथ्वी को मिलते हैं 8 करोड़ रुपये

 

शॉ को दिल्ली ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले आठ करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वे आईपीएल 2022 में भी कमाल नहीं कर पाए थे. तब उन्होंने 10 मैच खेले थे और 28.30 की औसत और 152.97 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए थे. वे केवल दो अर्धशतक लगा पाए थे और 61 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. पृथ्वी शुरुआत से ही दिल्ली के साथ हैं. वे इस फ्रेंचाइज के साथ 2018 में जुड़े थे. शुरुआती सीजन्स में उन्होंने जोरदार खेल दिखाया था मगर अब रनों के लिए जूझ रहे हैं. आईपीएल में पृथ्वी ने 69 मैच खेले हैं और 23.70 की औसत और 146.37 की स्ट्राइक रेट से 1635 रन बनाए हैं. उनके नाम 12 अर्धशतक हैं. 99 उनका सर्वोच्च स्कोर है.

 

ये भी पढ़ें

CSK IPL 2023: जिन्हें 30.75 करोड़ दिया वे चोटिल होकर फरमा रहे आराम, धोनी ने 20-20 लाख के गेंदबाजों से मचा दी धूम
मोहम्मद सिराज मैदान में साथी खिलाड़ी पर भड़के, अपनी गलती के बाद भी निकाला गुस्सा, मांगनी पड़ी माफी, देखिए वीडियो
Sachin Tendulkar Unknown Facts: सगाई में अंगूठी नहीं कड़ा पहना, बचपन में कहलाते थे मैक, इस आयरिश बैंड के गाने हैं पसंद