रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Angry) ने साथी खिलाड़ी महिपाल लोमरोड़ (Mahipal Lomror) से माफी मांगी है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 अप्रैल को मुकाबले के दौरान इस युवा ऑलराउंडर पर गुस्सा किया था. मोहम्मद सिराज ने राजस्थान की पारी के 19वें ओवर के दौरान लोमरोड़ के थ्रो पर नाराजगी जाहिर की थी और उन्हें गुस्से में काफी कुछ कहा था. हालांकि गलती वहां पर लोमरोड़ की नहीं थी उन्होंने सही समय पर गेंद वापस गेंदबाज की तरफ फेंक दी थी. मगर सिराज ने हड़बड़ी में गेंद आने से पहले ही पैर से स्टंप्स बिखेर दिए. मैच के बाद आरसीबी ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें सिराज ने कहा कि उन्होंने लोमरोड़ से दो बार माफी मांगी. वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिराज के गुस्से पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और कहा कि मैदान में ऐसा होता रहता है.
आरसीबी की ओर से पोस्ट वीडियो में सिराज कहते हैं, 'मैं काफी गुस्से में था दोस्त. माफ करना. मैं पहले ही उससे दो बार माफी मांग चुका हूं. मैं मैदान के बाहर गुस्से को लेकर नहीं जाता हूं. मैच के बाद सारा गुस्सा ठंडा पड़ जाता है.' इसके बाद लोमरोड़ ने कहा, 'ठीक है, सिराज भाई. बड़े मैचों में इस तरह की छोटी बातें होती रहती हैं.'
क्या मामला था
सिराज ने राजस्थान की पारी का 19वां ओवर फेंका. इसमें पांचवीं गेंद पर जुरेल ने छक्का लगाया. फिर आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ मारा. शॉट को लोमरोड़ ने रोका और नॉन स्ट्राइक की तरफ फेंका. लेकिन थ्रो स्टंप्स से थोड़ा सा दूर रहा तो उसे पकड़ने में सिराज को मेहनत करनी पड़ी. इस दौरान वे गेंद को भी नहीं पकड़ पाए और उनका पैर लगने से स्टंप्स पर रखी गिल्ली भी गिर गई.
सिराज को गुस्सा आ गया और उन्होंने तमतमाते हुए लोमरोड़ को भलाबुरा सुना दिया. यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए क्योंकि आमतौर पर सिराज को मैदान पर गुस्सा करते कम ही देखा गया है. अगर सिराज गेंद को सही तरीके से पकड़ लेते तो अश्विन रन आउट हो जाते.
सिराज इस सीजन में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वे सात मैच में 15.38 की औसत से 13 विकेट ले चुके हैं और अभी पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज) उनके पास ही है.
ये भी पढ़ें
Sachin Tendulkar at 50: सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन पर 4 शब्दों में किया ट्वीट, इंटरनेट पर लग गई आग
CSK IPL 2023: जिन्हें 30.75 करोड़ दिया वे चोटिल होकर फरमा रहे आराम, धोनी ने 20-20 लाख के गेंदबाजों से मचा दी धूम
Sachin Tendulkar Unknown Facts: सगाई में अंगूठी नहीं कड़ा पहना, बचपन में कहलाते थे मैक, इस आयरिश बैंड के गाने हैं पसंद