Sachin Tendulkar at 50: सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन पर 4 शब्दों में किया ट्वीट, इंटरनेट पर लग गई आग

Sachin Tendulkar at 50: सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन पर 4 शब्दों में किया ट्वीट, इंटरनेट पर लग गई आग

दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सोमवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज के मेंटोर हैं. ऐसे में अपने जन्मदिन पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर दो फोटो अपलोड की और 4 शब्दों में ऐसा कैप्शन लिखा कि फैंस हैरान रह गए. सचिन ने अपने 24 साल के बेहतरीन करियर पर साल 2013 के बाद पूर्ण विराम लगा दिया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद सचिन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.

 

ऐसे में रिटायर होने के बावजूद तेंदुलकर की दुनिया में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं. ऐसे में सचिन ने ट्वीट कर कहा कि, टी टाइम: 50 नॉट आउट!

 

 

 

कई रिकॉर्ड किए हैं अपने नाम

 

सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 34357 रन बनाए हैं. यानी की कोई भी बल्लेबाज अब तक सचिन से ज्यादा रन नहीं बना पाया है. बल्ले के साथ ही नहीं बल्कि गेंद के साथ भी सचिन कमाल करना जानते थे. जब भी कोई बड़ी साझेदारी होती थी तो सचिन अपनी फिरकी से इस साझेदारी को तोड़ते थे. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 201 विकेट लिए हैं और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल का भी कारनामा किया है.

 

सचिन जड़ चुके हैं शतकों का शतक

 

सचिन दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं. धोनी की कप्तानी में सचिन ने साल 2011 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. फिलहाल सचिन गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं और लीजेंड्स लीग या फिर रोड सेफ्टी सीरीज में ये क्रिकेटर खेलते हुए नजर आ जाता है. हालांकि सचिन के लिए उनके बेटे ने सबसे बड़ा तोहफा दिया है. सचिन के बेटे अर्जुन को इस साल मुंबई की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला. और अब तक अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन शानदार रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: 23 अप्रैल है कोहली के लिए काला दिन, लगातार तीन बार हो चुके हैं गोल्डन डक का शिकार, टीम को भी हुआ नुकसान

IPL 2023, Orange & Purple Cap : ऑरेंज कैप में चेन्नई का बल्लेबाज छाया तो पर्पल में टॉप पर काबिज सिराज