MI vs PBKS, Video : पंजाब की जीत में क्यों झूमे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, मुंबई के स्टैंड्स में आए नजर, जानें क्या है कनेक्शन

MI vs PBKS, Video : पंजाब की जीत में क्यों झूमे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, मुंबई के स्टैंड्स में आए नजर, जानें क्या है कनेक्शन

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन जीत दर्ज कर डाली थी. लेकिन उनके ही घर पर पंजाब ने दमदार खेल दिखाते हुए मुंबई के विजयी अभियान को रोका और 13 रनों से हार का स्वाद चखाया. इस तरह पंजाब की जीत के दौरान मुंबई के वानखेड़े में भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी झूमते नजर आए. ये सभी विदेशी खिलाड़ी जिम्बाब्वे के थे और उनका पंजाब से क्या कनेक्शन है. डालते हैं एक नजर :-

 

दरअसल, पंजाब किंग्स की टीम में एकमात्र ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा अपने करियर का पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. पंजाब के लिए अभी तक वह चार मैचों में 79 रन भी बना चुके हैं. इतना ही नहीं लखनऊ के खिलाफ मैच में 57 रन की पारी खेलकर उन्होंने पंजाब को जीत भी दिलाई थी. लेकिन मुंबई के खिलाफ जब पंजाब का मैच हुआ तो उन्होंने ज़िम्बाब्वे के अंडर-19 खिलाड़ियों को एक बड़ा सरप्राइज दिया. जिसकी जानकारी ज़िम्बाब्वे के जूनियर क्रिकेट ने ट्विटर पर वीडियो डालकर दी है.

 

अंडर-19 खिलाड़ियों ने देखा आईपीएल का मैच 


ज़िम्बाब्वे के जूनियर क्रिकेट के कर्ता-धर्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें पंजाब और मुंबई के मैच के दौरान जिम्बाब्वे के अंडर-19 टीम के खिलाड़ी मैच का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा कि अंडर-19 कोच प्रोस्पर उत्सेया के पास उनकी टीम के लिए एक सरप्राइज था. सिकंदर रजा ने कोच और उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों के टिकट का पैसा दिया. जिससे ज़िम्बाब्वे के अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों का आईपीएल देखने का सपना साकार हो सका. इस पोस्ट में सिकंदर रजा का शुक्रिया अदा भी किया.

 

 

ज़िम्बाब्वे से खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं सिकंदर 


वहां 36 साल के सिकंदर रजा ज़िम्बाब्वे से आईपीएल में खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले ज़िम्बाब्वे के रे प्राइस, ततेंदा तैबू और ब्रेंडन टेलर आईपीएल में जलवा दिखा चुके हैं. मुंबई के खिलाफ हालांकि सिकंदर रजा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और वह डग आउट में बैठे नजर आए थे. लेकिन दुनियाभर की टी20 लीग्स में सिकंदर अपनी बल्लेबाजी से सभी को साबित कर चुके हैं कि वह टी20 क्रिकेट के माहिर खिलाड़ी हैं. पंजाब ने मैच में मुंबई के खिलाफ पहले खेलते हुए 214 रन बनाए और उसके बाद मुंबई को 13 रन से धूल चटाई.  

 

ये भी पढ़ें :- 

KL Rahul : राहुल की फिफ्टी मतलब टीम की हार, 50 से अधिक गेंद खेल डुबाई नैया, आंकड़े कर देंगे हैरान!

Arsheedp Singh, Video : 6 गेंद 16 रन का रोमांच, फिर अर्शदीप ने स्टंप के किए दो टुकड़े, जीत के बाद कहा - IPL से पहले.…