IPL 2023: सैमसन को 0 पर क्लीन बोल्ड कर जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने पहले भारतीय

IPL 2023: सैमसन को 0 पर क्लीन बोल्ड कर जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने पहले भारतीय

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Saju Samson) ने आईपीएल 2023 की शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन अब उनका बल्ला खामोश पड़ गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ये बल्लेबाज 0 पर पवेलियन चला गया. ये सैमसन का इस सीजन का दूसरा डक था. इससे पहले वो पिछले हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में 4 गेंद खेलकर 0 पर पवेलियन चले गए थे. चेन्नई के मुकाबले में उन्हें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा.

 

 

 

जडेजा का कमाल


जडेजा ने तेज गेंद फेंकी जो ड्रिफ्ट करती हुई सीधे सैमसन के स्टम्प्स में जा लगी. सैमसन इस दौरान बैकफुट पर नजर आए. वो ब्लॉक करना चाहते थे लेकिन वो पूरी तरह चूक गए. राजस्थान के कप्तान का विकेट लेकर जडेजा ने चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई. वहीं ये जडेजा का इस ओवर में दूसरा विकेट था. इससे पहले उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेजा था.

 

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय


जडेजा ने सैमसन का विकेट लेकर नया इतिहास बना दिया है. वो पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 200 टी20 विकेट और 2000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं. मैच की बात करें तो चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मोईन अली और महीष तीक्षणा को प्लेइंग 11 में मौका मिला. वहीं तुषार देशपांडे ने राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 10 रन पर आउट कर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई.

 

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में पडिक्कल संघर्ष करते नजर आए. उन्हें नंबर तीन पर भेजा गया. हालांकि पडिक्कल ने अच्छी पारी खेली और 26 गेंद पर 38 रन ठोके. इसके अलावा बटलर ने 36 गेंद पर 52 रन ठोके और अश्विन- हेटमायर के 30-30 रन की बदौलत टीम 20 ओवरों में 175 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.  रॉयल्स की टीम को अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत मिलती है तो टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. जबकि अगर चेन्नई ये मुकाबला जीतती है तो टीम टॉप 4 में एंट्री कर लेगी. दोनों टीमों ने तीन मुकाबलों में दो मुकाबले जीते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

CSK vs RR: 'मुझे जब कप्तानी मिली तो लगा कि वो खिलाड़ी आते ही गाली देने लगेगा', CSK के पूर्व खिलाड़ी पर धोनी का बड़ा खुलासा

IPL 2023: 'धोनी ने बल्ले के साथ खत्म किया था, मैं गेंद के साथ ये कमाल करना चाहता हूं', इस टीम के पेसर का बड़ा दावा