IPL 2023: 'धोनी ने बल्ले के साथ खत्म किया था, मैं गेंद के साथ ये कमाल करना चाहता हूं', इस टीम के पेसर का बड़ा दावा

IPL 2023: 'धोनी ने बल्ले के साथ खत्म किया था, मैं गेंद के साथ ये कमाल करना चाहता हूं', इस टीम के पेसर का बड़ा दावा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने 200वें मुकाबले में कप्तानी कर रहे हैं. साल 2011 वर्ल्ड कप में धोनी ने जो छक्का मारा था वैसा आज तक दोबारा देखने को नहीं मिला है. टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले कप्तान को देख कई युवाओं ने क्रिकेट खेलना शुरू किया और वर्तमान में कई खेल भी रहे हैं. इसी में एक नाम लखनऊ के पेसर यश ठाकुर का भी है. इस गेंदबाज ने कहा है कि वो धोनी के बेहद बड़े फैन हैं.

 

मैं गेंद के साथ कमाल करना चाहता हूं: ठाकुर


यश ठाकुर ने कहा कि, धोनी जिस तरह से बैट के साथ मुकाबले खत्म करते हैं, वैसा वो गेंद के साथ करना चाहते हैं. ठाकुर अब आईपीएल 2023 में लखनऊ के लिए दो मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने सिर्फ एक विकेट ही लिया है. युवा पेसर पर लखनऊ की फ्रेंचाइज काफी ज्यादा भरोसा दिखा रही है क्योंकि टीम के पास मोहसिन खान फिलहाल नहीं हैं.

 

धोनी को देख क्रिकेट खेलना शुरू किया: ठाकुर


ठाकुर ने अब कहा है कि, वो धोनी को कई सालों से फॉलो कर रहे हैं. और जिस तरह धोनी व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कमाल करते हैं और मैच खत्म करते हैं. वैसा ही वो गेंद के साथ भी करना चाहते हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ठाकुर ने कहा कि, वो डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. धोनी को देख उन्होंने विकेटकीपर और बैटर के रूप में पहले शुरुआत की थी.

 

ठाकुर ने कहा कि, जब मैं एकेडमी में गया तब मैं काफी युवा था और मैं सिर्फ टाइम पास के लिए जाया करता था. मैं सिर्फ 4-5 गेंद फेंकता था. इसके बाद मैंने गेंदबाजी करनी शुरू की. ठाकुर ने कहा कि, जब वो पहली बार धोनी से मिले और बात किया तब उन्होंने काफी ज्यादा गाइडेंस मिली.  मेरा पहला दौरा विदर्भ सीनियर टीम के लिए था. उस दौरान मैं धोनी से मिला था.

 

ठाकुर ने बताया कि, धोनी मेरे विरोधी टीम में खेल रहे थे और ये क्वार्टरफाइनल मुकाबला था. हमारे पास अंबाती रायडू थे और हम उनके अनुभव का इस्तेमाल कर रहे थे. ठाकुर ने कहा कि, साल 2011 वर्ल्ड कप देखकर ही मैंने क्रिकेटर बनने का सपना सोचा था. मैं इससे पहले खेलता था लेकिन सिर्फ एक प्रोफेशनल के तौर पर. साल 2011 वर्ल्ड कप के बाद मैंने क्लब में एडमिशन लिया.

 

ये भी पढ़ें:

'उसने भारत की कप्तानी की है, वो पानी उठाए तो भी टीम में रखो, रवि शास्त्री ने बांधे CSK के खिलाड़ी की तारीफों के पुल

CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ मैच में धोनी ने लगाया ऐतिहासिक 'दोहरा शतक', बने पहले ऐसे कप्तान