रवींद्र जडेजा को तूफानी कैच लपकने के बाद अंपायर ने कहा थैंक यू, घर के सवाल पर बोले- पता नहीं वहां क्या हो रहा है

रवींद्र जडेजा को तूफानी कैच लपकने के बाद अंपायर ने कहा थैंक यू, घर के सवाल पर बोले- पता नहीं वहां क्या हो रहा है

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja IPL 2023) आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जीत के नायक रहे. उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने कैमरन ग्रीन, इशान किशन और तिलक वर्मा का शिकार किया. रवींद्र जडेजा ने ग्रीन का शानदार कैच भी लपका. उनके इस खेल के बूते चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 157 रन पर रोक दिया. फिर अजिंक्य रहाणे की ताबड़तोड़ फिफ्टी के बूते लक्ष्य को 11 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. यह चेन्नई की दूसरी जीत रही. उन्होंने मैच के बाद अपने शानदार कैच के बारे में बात की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने कैच पकड़ा नहीं बल्कि गेंद उनके हाथ से चिपक गई थी. साथ ही बताया कि दीपक चाहर के पहले ओवर के बाद बाहर हटने के बाद उन्होंने सोचा कि अब तो चार ओवर फेंकने पड़ेंगे.

जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ग्रीन के कैच के बारे में कहा, 'मैंने वह गेंद पांचवें-छठे स्टंप पर डाली थी तो मेरे को लग रहा था कि गेंद जाएगी तो कवर्स के ऊपर से जाएगी. फिर मुझे लगा कि कुछ तो मेरी तरफ आ रही है. शुरू में तो मैंने बचने के लिहाज से हाथ ऊपर किया और इसी दौरान गेंद हाथ के पास रह गई. तो मैंने कहा कि गेंद हाथ से चिपक गई थी.' ग्रीन का शॉट जिस रफ्तार से जा रहा था उसे देखकर अंपायर क्रिस गैफनी खुद को बचाने के लिए जमीन पर गिर गए थे. बाद में उन्होंने देखा कि जडेजा ने कैच ले लिया है तो उन्होंने इस ऑलराउंडर का धन्यवाद कहा. जडेजा ने खुद यह जानकारी दी.

बॉलिंग पर खुद की ही ली चुटकी


जडेजा ने अपनी बॉलिंग के बारे में कहा कि चाहर के बाद उन्होंने गिनकर देखा कि बॉलिंग के कौन-कौनसे ऑप्शन उपलब्ध है. तब उन्हें लगा कि पांचवां नाम उनका ही है. तब उन्होंने बॉलिंग की. उन्होंने बताया कि मुंबई का पिच अलग तरह का था. इससे पहले भी वे यहां पर खेले हैं लेकिन हर बार पिच अलग तरह की लगती है. पिच थोड़ी स्टिकी भी थी. ऐसे में बस सही जगह गेंद डालने की जरूरत थी.

 

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. इससे पहले घुटने की सर्जरी की वजह से वह बाहर चल रहे थे. वापसी के बाद क्रिकेट खेलने के बारे में उन्होंने कहा कि तीन-चार महीने से लगातार खेल रहे हैं. अभी तो घर जाने का टाइम ही नहीं मिला है. पता ही नहीं है कि घर पर क्या चल रहा है.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO
Dhoni Review System: सूर्यकुमार यादव को धोनी ने फिरकी में फंसाया, अंपायर ने नहीं दिया आउट तो DRS लेकर भेजा पवेलियन