Jadeja vs CSK Fans : जडेजा ने उनके OUT होने की दुआ करने वाले धोनी व CSK फैंस से लिया 'पंगा', इस तस्वीर से दिया करारा जवाब

Jadeja vs CSK Fans : जडेजा ने उनके OUT होने की दुआ करने वाले धोनी व CSK फैंस से लिया 'पंगा', इस तस्वीर से दिया करारा जवाब

आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन 2022 में 9वें पायदान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक बार फिर से साबित कर डाला कि वह खिताब जीतने वाली टीम है. चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 15 रनों की जीत से फाइनल में जगह बना डाली. इस जीत में चेन्नई के लिए गेंद और बल्ले दोनों से जडेजा चमके. जिसके चलते उन्हें मोस्ट वैल्युबल प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए जडेजा ने अब सीएसके और धोनी की बल्लेबाजी के लिए उनके आउट होने की दुआ करने वाले फैंस को करारा जवाब दे डाला है.

 

जडेजा ने बनाए 22 रन और चटकाए दो विकेट 


जडेजा ने गुजरात के खिलाफ मैच में पहले बल्ले से 16 गेंदों पर दो चौके से 22 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर दो विकेट झटके. जबकि उन्होंने गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या के कैच भी लपका. इस तरह बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में कमाल करने के चलते उन्हें मोस्ट वैल्युबल प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इस अवॉर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए जडेजा ने सोशल मीडिया पर बड़ी बात कह डाली.

 

जडेजा ने फैंस पर साधा निशाना 


दरअसल, आईपीएल के जारी 2023 सीजन में जडेजा चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ठीक पहले बल्लेबाजी करने आते हैं. धोनी उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आते हैं. इस तरह जैसे ही जडेजा मैदान में बल्ला लेकर आते हैं. सभी फैंस धोनी, धोनी...के नारे लगाने लगते हैं. इतना ही नहीं कई फैंस ये भी दुआ करते हैं कि जडेजा जल्दी से आउट हो जाए. जिससे वह धोनी की बैटिंग देख सके.

 

जडेजा ने ट्वीट में क्या कहा ?


जडेजा ने इन्हीं फैंस पर निशाना साधते हुए अपने मोस्ट वैल्युबल प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड वाली तस्वीर के साथ लिखा कि आईपीएल के स्पॉन्सर भी जानते हैं कि वो सबसे मूल्यवान खिलाड़ी हैं लेकिन कुछ फैंस को शायद ये बात पता नहीं है. जडेजा के इसी ट्वीट को चेन्नई सुपर किंग्स के उन फैंस से जोड़कर देखा जा रहा है. जो धोनी की बैटिंग के लिए उनके आउट होने की दुआ करने लगते हैं.

 

 

फाइनल में चेन्नई 


वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 172 रन बनाए. इसके जवाब में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम 157 रनों पर ऑलआउट हो गई और उसके फाइनल में जाने का इंतजार बढ़ गया. चेन्नई ने जहां रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई. वहीं गुजरात की टीम अब क्वालीफायर-2 में अगर जीत दर्ज करती है तो फिर से सीएसके के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नजर आ सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : धोनी निकले जिद्दी, अंपायर से करते रहे बहस, चार मिनट तक रुकवाया Live मैच, जानें क्या है ये बड़ा मामला

GT vs CSK, Records : गिल ने रचा इतिहास, जडेजा ने चटकाए 150 विकेट तो अब धोनी जैसा कोई कप्तान नहीं, गुजरात-चेन्नई के बीच मैच में बने ये अनोखे रिकॉर्ड