दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज कर आईपीएल 2023 के प्लऑफ्स में जगह बना ली. मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएमस धोनी टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कुछ समझाते नजर आए. इस बीच जडेजा को भी धोनी संग बहस करते देखा गया. धोनी जो भी बता रहे थे उससे साफ नजर आ रहा था कि जडेजा खुश नहीं हैं. ऐसे में दोनो अंत में ड्रेसिंग रूम के भीतर चले गए.
मैच के बाद धोनी- जडेजा के बीच हुई थी बहस
हालांकि अब मैच के एक दिन बाद जडेजा ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई. मुंबई ने दिल्ली पर 77 रन से जीत हासिल कर ली. लेकिन मैच में जडेजा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस ऑलराउंडर ने 4 ओवरों में 50 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया.
जडेजा का ट्वीट वायरल
लेकिन अब जडेजा ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि, कर्मा आपके पीछे जरूर आएगा. चाहे देरी से आए लेकिन आएग जरूर. फोटो शेयर कर जडेजा ने कैप्शन में पक्का लिखा. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत का अब तक खुलासा नहीं हुआ लेकिन फैंस ने वीडियो क्लिप देख ये अंदाजा लगा लिया कि मैच के बाद दोनों के बीच बहस जरूर हुई. कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि क्या अब धोनी vs जडेजा पार्ट 2 देखने को मिलेगा.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जडेजा ने ट्विटर पर एक विवादित पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके भीतर काफी दर्द और वो ट्रॉमा से गुजर रहे हैं. इसके बाद कई चेन्नई के फैंस ने जडेजा के इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल किया था.
ये भी पढ़ें:
मुंबई के खिलाफ उमरान मलिक को मिला मौका, गेंदबाज ने कहा- अगर मैं सिर्फ दो ओवर डालूंगा... मैच न खेलने पर इस तरह करता था तैयारी
Matheesha Pathirana को धोनी ने टेस्ट खेलने से किया था मना, मलिंगा सहमत नहीं, बोले- क्या मजाक...