रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला आईपीएल के अब तक के सबसे बड़े मुकाबलों में गिना जा रहा है. दोनों टीमों को मिलाकर कुल 400 से ज्यादा रन बने लेकिन अंत में आखिरी गेंद पर लखनऊ की टीम ने बाजी मार ली. हर्षल पटेल ने अंतिम समय में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रवि बिश्नोई को आउट करने का सोचा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. और अंपायर ने इसे नॉआउट करार दिया क्योंकि तब तक हर्षल फॉलोथ्रू ले चुके थे. ये मामला अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा गरमाया हुआ है.
रन आउट पर मचा बवाल
सोशल मीडिया पर अब कई लोग हर्षल पटेल पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कई ऐसा भी कह रहे हैं कि आईपीएल को इसको लेकर नया नियम बनाने की जरूरत है. ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस पर अपनी राय दी है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने भी इसपर सवाल उठाया है.
बता दें कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस तरह के आउट करने के तरीके के खिलाफ हैं. इससे पहले साल 2019 में आर अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़ कर आउट किया था. इसके बाद काफी बवाल हुआ था. साल 2022 में भारत की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को भी इंग्लैंड की बैटर चार्ली डीन के खिलाफ ऐसा करने के लिए फजीहत झेलनी पड़ी थी. वहीं हाल में में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले में शिखर धवन को अश्विन ने चेतावनी देकर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: डुप्लेसी का छक्का देख मैक्सवेल की आंखें चौंधियाई, कोहली बोले- मुझसे तो इतना दूर लगेगा ही नहीं, VIDEO
क्या बाबर आजम की कप्तानी जाने वाली है? नजम सेठी के बयान पर मचा हड़कंप, अफरीदी को आना पड़ा बीच में