पहले मुकाबले के बाद फैंस को जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था आखिरकार उसका नतीजा सामने आ चुका है. हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) की बात कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार को एम चिन्नास्वामी में फैंस से पैक स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की और मैच के हीरो टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी रही. पूरे मैच में एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि आरसीबी के सामने 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई है. बैंगलोर ने 8 विकेट से इस मैच पर बड़ी जीत दर्ज की.
हार के बाद रोहित शर्मा अपनी टीम से बेहद खफा नजर आए और अब कप्तान ने अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई का कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और बल्लेबाजी में तिलक को छोड़कर पूरी टीम बिखर गई. फिर गेंदबाजी की बारी आई तो मुंबई के लिए विकेटों का सूखा पड़ गया. विराट और डुप्लेसी ने जोफ्रा आर्चर की भी खूब क्लास लगाई.
बुमराह की आई याद
हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, पिछले 6-8 महीनों से मैं बिना बुमराह के खेल रहा हूं. अब मुझे उनके बिना खेलने की आदत हो चुकी है. हां ये थोड़ा अलग सेटअप है. किसी न किसी को अपना हाथ ऊपर उठाकर आगे आना होता है. हम बार बार एक ही बात पर बहस नहीं कर सकते. चोट हमारी कंट्रोल में नहीं है. हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. टीम में दूसरे खिलाड़ी भी टैलेंटेड हैं. हमें बस उनका सपोर्ट करना होगा. पहला मैच था और अभी पूरा सीजन बचा हुआ है.
तिलक ने जिम्मेदारी उठाई: रोहित
बता दें कि रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा की भी तारीफ की और कहा कि, वो एक पॉजिटिव व्यक्ति है और टैलेंटेड भी है. उसने जो शॉट्स खेले उसके लिए हिम्मत चाहिए होती है. तिलक की बदौलत हम इतने सारे रन बना पाए. बल्लेबाजी के लिए पिच काफी अच्छी थी. हमने अपनी ताकत से बल्लेबाजी नहीं की और इसके बावजूद हम 170 रन तक पहुंच गए. 30-40 रन और होते तो हम मैच जीत सकते थे. बता दें कि मुंबई को अपना अगला मुकाबला शनिवार को चेन्नई के खिलाफ घर पर खेलना है.
मैच की बात करें तो विराट और डुप्लेसी की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की और 16.2 ओवरों में ही 8 विकेट रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया. विराट कोहली ने 49 गेंद पर सबसे ज्यादा नाबाद 82 रन बनाए. जबकि मुंबई की तरफ से सिर्फ पीयूष चावला ने 4 ओवरों में 26 रन दिए. वहीं स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को बिना किसी विकेट के 33 रन खाने पड़े.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ियों के छूटे पसीने, रुपये लिए करोड़ों और गेंद-बल्ले से रहे फिसड्डी, जानिए किसका कैसा रहा हाल
RCB vs MI: कोहली-डुप्लेसी के तूफान में आरसीबी का 'आरंभ है प्रचंड', 5 बार की चैंपियन मुंबई को 8 विकेट से रौंदा