RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ करो या मरो के मैच में बैंगलोर की पहले बैटिंग, टीम में आया अनजाना चेहरा, देखिए प्लेइंग इलेवन

RCB vs GT: गुजरात के खिलाफ करो या मरो के मैच में बैंगलोर की पहले बैटिंग, टीम में आया अनजाना चेहरा, देखिए प्लेइंग इलेवन

RCB vs GT: आईपीएल 2023 के 70वें और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस का मुकाबला है. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं. इसमें गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. बैंगलोर में एक बदलाव हुआ है और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की जगह हिमांशु शर्मा आए हैं.

 

यह मुकाबला बारिश के साये में खेला जा रहा है. इसके चलते हार्दिक ने पहले बॉलिंग करना पसंद किया. फाफ डुप्लेसी भी ऐसा ही करना चाहते थे. टॉस के कुछ समय बाद ही फिर से बारिश शुरू हो गई. इसके चलते मैच शुरू होने में फिर से देरी हुई. पहले ही टॉस करीब 45 मिनट की देरी के साथ शुरू हुआ था. पौने आठ बजे टॉस का सिक्का उछला था.

 

बैंगलोर नहीं जीता तो क्या होगा?

 

बैंगलोर के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. इसमें जीतने पर वह प्लेऑफ में चली जाएगी जबकि हारने पर बाहर होगी. आरसीबी ने 13 मैच में सात मुकाबले जीते हैं और उसके पास 14 अंक है. अगर यह बारिश की वजह से धुल जाता है तो आरसीबी बाहर हो जाएगी. मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच जीता है और अब वह चौथे पायदान पर है. गुजरात की सेहत पर इस मैच के रिजल्ट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह टॉप पर रहते हुए सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. उसने इस सीजन 13 मुकाबले खेले हैं और नौ जीते हैं. उसके पास अभी 18 अंक हैं.

 

RCB vs GT का कैसा रहा है हेड टू हेड 


गुजरात और बैंगलोर के बीच अभी तक आईपीएल में दो मुकाबले हुए हैं और इनमें दोनों ने एक-एक मैच जीता है. यह दोनों मैच पिछले सीजन में हुए थे. आईपीएल 2023 में दोनों टीमों की पहली बार मुलाकात है.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन


फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोड़, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार विशाक, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल.
सब्सटीट्यूट- हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, फिन एलन, सोनू यादव, आकाश दीप.

 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन


हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल.
सब्सटीट्यूट-  विजय शंकर, केएस भरत, शिवम मावी, साई किशोर, अभिनव मनोहर.

 

ये भी पढ़ें

मुंबई के खिलाफ उमरान मलिक को मिला मौका, गेंदबाज ने कहा- अगर मैं सिर्फ दो ओवर डालूंगा... मैच न खेलने पर इस तरह करता था तैयारी
जडेजा- धोनी के बीच फील्ड पर हुई तनातनी के बाद स्टार ऑलराउंडर ने किया अजीब तरह का ट्वीट, कहा- नियति पक्का आपको...
Matheesha Pathirana को धोनी ने टेस्ट खेलने से किया था मना, मलिंगा सहमत नहीं, बोले- क्या मजाक…