इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां मैच हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों दर्शकों के सामने खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक जीत हासिल कर ली. बैंगलोर ने जब लखनऊ को 213 रन का लक्ष्य दिया तब ऐसा लगा मानो लखनऊ की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगी. लेकिन निकलोस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की बवाल पारी ने पूरा मैच पलट दिया और अंत में राहुल की सेना ने आखिरी गेंद पर इस मैच पर 1 विकेट से कब्जा कर लिया. इस मैच में गेंद- बल्ले के साथ कीपिंग- फील्डिंग का भी ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने आरसीबी को हार की तरफ ढकेल दिया. लेकिन असली बवाल तब हुआ जब बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने मांकड़ करने की कोशिश की.
हर्षल की मांकड़ की कोशिश
हर्षल पटेल ने गेंद डालने से पहले क्रीज छोड़ बाहर निकले रवि बिश्नोई को रनआउट करने की कोशिश की. लेकिन वो इसमें असफल रहे. गेंद बेल्स पर जा लगी और बिश्नोई क्रीज के बाहर थे. लेकिन हर्षल फॉलोथ्रू में आगे निकल गए और अंपायर ने इसे देख लिया. ऐसे में गेंद स्टम्प्स से टकराने के बाद भी अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. दरअसल अगर आप किसी भी बल्लेबाज को मांकड़ करते हैं और उसमें असफल रहते हैं तो आपको विकेट नहीं मिलेगा. अगर हर्षल बिना फॉलोथ्रू के ऐसा कर देते तो अंपायर बिश्नोई को आउट दे देता और मैच सुपर ओवर में चला जाता. बिग बैश लीग में भी एडम जम्पा ने कुछ ऐसा ही किया था और अंपायर ने इसके बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को आउट नहीं दिया.
हालांक इसके बाद हर्षल पटेल ने दोबारा आखिरी गेंद फेंकी और आवेश खान से ये गेंद मिस हो गई. पीछे कीपिंग कर रहे दिनेश कार्तिक भी सही तरीके से गेंद नहीं पकड़ पाए और जब तक उन्होंने थ्रो किया. बिश्नोई और आवेश विकेटों के बीच एक रन दौड़ चुके थे. इस तरह लखनऊ की टीम ने 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें:
RCB vs LSG: रिंकू सिंह के बाद अब पूरन-स्टोइनिस ने किया चमत्कार, 213 रन का लक्ष्य आखिरी गेंद पर लखनऊ के नाम, बैंगलोर के हाथ लगी मायूसी
IPL 2023 Longest Six: फाफ डुप्लेसी ने ठोका 115 मीटर लंबा सिक्स, छत पर जाकर गिरी गेंद, देखिए वीडियो