आईपीएल (IPL) 2023 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के सामने हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने शुभमन गिल की दमदार 129 रनों की पारी के दमपर पहले खेलते हुए विशाल 233 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 171 रन ही बना सकी और 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात से हार के साथ ही मुंबई की टीम का आईपीएल 2023 सीजन समाप्त हो गया और रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी टीम से कहां पर बड़ी गलती हो गई.
साझेदारी नहीं बना सके बल्लेबाज
गुजरात के खिलाफ हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी से गुजरात ने बड़ा स्कोर बनाया. मेरे ख्याल से 20 से 25 रन अधिक बन गए थे. लेकिन हम जानते थे कि जिस तरह से हमारी बल्लेबाजी है. उससे हम ये लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. हम पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजी में बड़ी पार्टनरशिप नहीं निभा सके. जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा. कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने मिडिल ओवर्स में बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन हम उसके बाद जीत के रास्ते से भटक गए."
नहीं मिली सही शुरुआत
रोहित ने आगे कहा, "गुजरात ने जब ये टारगेट दिया था. उसके बाद ड्रेसिंग रूम में यही चर्चा हुई थी कि हम इसे आसानी से हासिल कर लेंगे और सकरात्मक रहेंगे. पावरप्ले का पूरा इस्तेमाल करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और हमने दो विकेट गंवा दिए. बड़े टारगेट के लिए आपको शुरुआत में जो लय चाहिए होती है. हम वह हासिल नहीं कर सके."
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023 2nd Qualifier: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराया तो बनेगा इतिहास, आईपीएल में केवल 2 बार हुआ ऐसा
4 मिनट तक मैच रोकने पर ICC के पूर्व अंपायर ने एमएस धोनी को लताड़ा, बोले- कुछ लोग मैच जीतने के लिए हदें पार कर गए