IPL 2023: संजू सैमसन ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे, SRH के खिलाफ अर्धशतक ठोक ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

IPL 2023: संजू सैमसन ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे, SRH के खिलाफ अर्धशतक ठोक ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में संजू सैमसन ने धांसू शुरुआत की है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धांसू अर्धशतक जड़ा. संजू ने 32 गेंद पर 55 रन ठोके. हैदराबाद के स्टैंड इन कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 6 ओवरों में ही 85 रन ठोक डाले. ये राजस्थान की टीम का पावरप्ले में अब तक का सर्वोच्च स्कोर था. और 15 सालों में किसी टीम के जरिए छठा बड़ा स्कोर.

 

लेकिन इन सबके बीच राजस्थान के कप्तान ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया. संजू सैमसन हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल इतिहास में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. संजू ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ ये उपलब्धि हासिल की. आरसीबी का बल्लेबाज अब दूसरे नंबर पर है. संजू इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 600 से ज्यादा रन बनाए हैं.

 

IPL इतिहास में SRH के खिलाफ सबसे ज्यादा रन 


संजू सैमसन- 725
विराट कोहली- 569
शेन वॉटसन- 566
एबी डिविलियर्स- 540
अंबाती रायडू- 540

 

सैमसन का हैदराबाद के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड है. इस बल्लेबाज ने 1 शतक और तीन अर्धशतक अपने नाम किए हैं. सैमसन ने साल 2019 में हैदराबाद के खिलाफ शतक बनाया था. राजस्थान के कप्तान ने उस दौरान 55 गेंद पर 102 रन की पारी खेली थी. हालांकि टीम ये मुकाबला हार गई थी.

 

राजस्थान- हैदराबाद के बीच खेले गए रविवार मुकाबले की बात करें तो राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर 203 रन टांगे. बटलर- जायसवाल ने 54-54 रन बनाए. हेटमायर ने भी 16 गेंद पर 22 रन ठोके. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 131 रन ही बना पाई और 72 रन से मैच हार गई.
 

ये भी पढ़ें:

दो चौके, दो छक्के और 28 रन, विराट कोहली ने खराब की जोफ्रा आर्चर की वापसी, हर एंगल में ठोके रन

IPL 2023: आखिरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट जड़ तिलक वर्मा ने दिलाई धोनी की याद, पिछले साल माही से लिया था 'गुरु मंत्र', VIDEO