आईपीएल 2023 (IPL 2023) के जारी सीजन में पंजाब किंग्स को करो या मरो वाली स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जिससे उसके आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जाने के लिए अब राह काफी मुश्किल हो चली है. दिल्ली ने पहले खेलते हुए पंजाब के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 2 विकेट पर 213 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट पर 198 रन ही बना सकी और उसे 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे पंजाब के कप्तान शिखर धवन काफी निराश दिखे और गेंदबाजों पर भड़ास निकाल डाली.
बहुत निराशाजनक हार
पंजाब की हार के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा, "ये बहुत ही निराशाजनक है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने पहले 6 ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी की है. गेंद जिस तरह से शुरू में मूव हो रही थी. हमें शुरुआत में कुछ विकेट निकालने चाहिए थे. आखिरी ओवर में नो बॉल के बाद हमारे जीतने की उम्मीद जागी लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लिविंगस्टोन ने बढ़िया बल्लेबाजी की."
पावरप्ले में नहीं कर सके सटीक गेंदबाजी
धवन ने आगे कहा, "हमारे लिए दुःख की बात है कि हर एक मैच में हम शुरुआती 6 ओवरों में 50 से 60 रन दे रहे हैं और विकेट भी नहीं चटका रहे हैं. जबकि हमें पता होता है कि शुरू में दो से तीन ओवर गेंद स्विंग होती है. हालांकि अंत में मेरा फैसला भी गलत साबित हुआ जब मैंने आखिरी ओवर स्पिनर को दे दिया था. इस प्लान पर भी हम खरे नहीं उतर सके."
पंजाब के लिए आगे की राह हुई मुश्किल
पंजाब की टीम को आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए दोनों अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी थी. लेकिन दिल्ली की हार से उसके लिए टूर्नामेंट लगभग समाप्त हो चुका है. पंजाब के अब 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक ही रह गए हैं. अंतिम मैच पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धर्मशाला के मैदान में ही खेलना है. ये मैच भी दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है.
ये भी पढ़ें :-